चुनाव

अमित शाह को सीएम बघेल ने दिया कड़ा जवाब, कहा – भाजपा की लूट की वजह से छत्तीसगढ़ सबसे गरीब राज्य बना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह पर पलटवार किया है। भूपेश बघेल ने कहा संसाधनों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को 15 वर्षों में भाजपा ने इतना लूटा कि वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ देश में गरीबों के फीसद में सर्वाधिक गरीब राज्य हो चुका था।

Jun 23, 2023 / 03:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे सिर पर आ गया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की खोई जमीन वापस पाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। और कांग्रेस पर भर भर कर तंज कसे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह पर पलटवार किया है। भूपेश बघेल ने कहा संसाधनों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को 15 वर्षों में भाजपा ने इतना लूटा कि वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ देश में गरीबों के फीसद में सर्वाधिक गरीब राज्य हो चुका था। मनमोहन सरकार के कथित घोटालों के सभी आरोप न्यायालय में बेबुनियाद साबित हो चुके हैं। अमित शाह कह रहे हैं कि राज्यों को केंद्र से बहुत पैसा मिल रहा है। जबकि राज्यों का तो यह पैसा फाइनेंस कमीशन से किए गए बंटवारे से मिल रहा है।


जांच भाजपा शासनकाल में होना संभव नहीं

अमित शाह के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा पूरे देश की संपदा को ।कंदप को देने का इतना बड़ा घोटाला हुआ। जिसकी जांच भाजपा शासनकाल में होना संभव नहीं है।

यह भी पढ़े – छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री ने बताए शराब के फायदे, शौकीनों की खिलीं बांछें, देखें Video

झूठी वाहवाही लूटना बन्द करें केंद्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह ने किसानों को सिर्फ धोखा देने का सिस्टम विकसित किया था। केंद्र सरकार में साहस है तो यह घोषणा करें कि छत्तीसगढ़ के धान के एक.एक दाने के बदले पूरा चावल लेगी। केंद्र को किसानों को एमएसपी राशि देने की झूठी वाहवाही लूटना बन्द कर देना चाहिए।

अमित शाह ने बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए

अमित शाह ने गुरुवार को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं तो प्रदेश की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार और केंद्र की पूर्व मनमोहन सिंह सरकार के समय का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए। अमित शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। लेकिन देश की जनता 2024 में एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने का संकल्प कर चुकी है।
यह भी पढ़े – Video : योजनाओं के नाम पर केंद्र सरकार से सीएम भूपेश बघेल का सवाल, राज्य सरकार का हक क्यों नहीं?

बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार

अमित शाह ने कहा बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। पूर्ण शराबबंदी का वादा करके गांव गांव में शराब की डिलीवरी करने वाली भूपेश सरकार ने न तो युवाओं को रोजगार दिया न स्व.सहायता समूहों का कर्ज माफ किया। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं से छल किया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक व बोनस का 500 करोड़ रुपए का भुगतान अभी तक बकाया है। यहां शराब, कोयला, रेत, राशन, गोठान और पीएससी जैसे घोटाले हो रहे हैं।
यह भी पढ़े – सीएम भूपेश बघेल का भाजपा अध्यक्ष पर हमला, कहा – JP Nadda को तो खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती

Hindi News / Elections / अमित शाह को सीएम बघेल ने दिया कड़ा जवाब, कहा – भाजपा की लूट की वजह से छत्तीसगढ़ सबसे गरीब राज्य बना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.