लिंचिंग में मारा गया बेटा, बाप ने कांग्रेस विधायक को हराकर लिया बदला
दरअसल, लिंचिंग में ईश्वर साहू के बेटे की मौत हो गई थी। कांग्रेस पर दंगाइयों का समर्थन करने का आरोप लगा। मामले को बुनते हुए बीजेपी ने ईश्वर साहू को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया। ईश्वर साहू ने कांग्रेस विधायक रविन्द्र चौबे को हरा दिया है। अब सोशल मीडिया पर इस जीत को लेकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिए दे रहे है। यूजर लिखते है कि ईश्वर साहूं का बेटा भीड़ की हिंसा में मारा गया और हमेशा की तरह कांग्रेस दंगाइयों का समर्थन करती थी। आज उन्होंने लोकतांत्रिक लड़ाई में अन्याय का बदला लिया। बधाई हो।
राजस्थान में नहीं चला गहलोत का जादू, जानिए कांग्रेस की हार के 10 मुख्य कारण
2018 में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया था
पको बता दें कि बेमेतरा जिले में साजा विधानसभा सीट पर 83.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले साल 2018 में इस सीट पर 79.8% वोट पड़े थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रविन्द्र चौबे ने तरफ से बीजेपी उम्मीदवार लाभचंद बाफना को 17.6 प्रतिशत वोट के अंतर से हराया था।