scriptCG 2nd Phase Voting Live Update: तीन सीटों पर हुआ 75.16 प्रतिशत मतदान, 41 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद | Raipur news CG 2nd Phase Voting Live Update: Voting for the second phase begins in Chhattisgarh, | Patrika News
रायपुर

CG 2nd Phase Voting Live Update: तीन सीटों पर हुआ 75.16 प्रतिशत मतदान, 41 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Lok Sabha Election 2024: प्रदेश की कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 41 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। तीन लोकसभा क्षेत्र में में शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 75.16 रहा..

रायपुरApr 27, 2024 / 09:01 am

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news, cg 2 phase voting, lok sabha election 2024
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान खत्म हो गया। प्रदेश की कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 41 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। तीन लोकसभा क्षेत्र में में शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 75.16 रहा।

CG Lok Sabha Election Live Update

तीनों सीटों में 5 बजे तक 75.16 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेटेस्ट अपडेट आ गया है। 5 बजे तक तीनों सीटों में 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां 75.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 76.16 और महासमुंद में 73.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 3 बजे खत्म हो गया। चुनाव खत्म के बाद अब पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। वहीं अन्य जगहों में शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।

कांकेर लोकसभा सीट – 75.46 प्रतिशत

अंतागढ़ – 73.00%
भानुप्रतापपुर – 75.00%
डौंडीलोहारा – 72.41%
गुंडरदेही – 71.70%
कांकेर – 76.00%
केशकाल – 73.58%
संजारी बालोद – 72.56%
सिहावा – 74.52%

महासमुंद लोकसभा सीट – 73.83 प्रतिशत

बसना – 71.07%
बिंद्रानवागढ़ – 78.84%
धमतरी – 70.16%
खल्लारी – 66.34%
कुरुद – 74.40%
महासमुंद – 64.90%
राजिम – 72.02%
सरायपाली – 70.87%

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 76.16 प्रतिशत

डोंगरगांव – 73.23%
डोंगरगढ़ – 68.83%
कवर्धा – 70.20%
खैरागढ़ – 75.25%
खुज्जी – 75.22%
मोहला मानपुर – 75.00%
पंडरिया – 68.30%
राजनांदगांव – 72.48%

CG Lok Sabha Election Update: तीनों सीटों में 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेटेस्ट अपडेट आ गया है। 1 बजे तक तीनों सीटों में 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 3 बजे तक 67.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 61.34 और महासमुंद में 63.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं जिन 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतादान खत्म हो गया है वहां सिर्फ लाइन में लगे लोग ही वोट डाल पाएंगे। बाकी जगहों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

कांकेर लोकसभा सीट – 67.50 प्रतिशत

अंतागढ़ – 65.00%
भानुप्रतापपुर – 68.00%
डौंडीलोहारा – 65.57%
गुंडरदेही – 65.52%
कांकेर – 69.10%
केशकाल – 71.08%
संजारी बालोद – 65.67%
सिहावा – 70.70%

महासमुंद लोकसभा सीट – 63.30 प्रतिशत

बसना – 63.69%
बिंद्रानवागढ़ – 71.03%
धमतरी – 62.52%
खल्लारी – 59.83%
कुरुद – 63.08%
महासमुंद – 58.96%
राजिम – 63.16%
सरायपाली – 63.68%

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 61.34 प्रतिशत

डोंगरगांव – 58.40%
डोंगरगढ़ – 55.00%
कवर्धा – 59.84%
खैरागढ़ – 67.25%
खुज्जी – 65.80%
मोहला मानपुर – 71.00%
पंडरिया – 57.70%
राजनांदगांव – 60.31%

CG Lok Sabha Election Live Update: 6 विधानसभा में खत्म हुआ मतदान, अब लाइन में लगे लोग ही डाल पाएंगे वोट

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से जारी मतदान दोपहर 3 बजे तक खत्म हो गया। इसी तरह राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केंद्रों में मतदान खत्म हो गया है। अब लाइन में लगे लोग ही वोट डाल पाएंगे। बाकी जगह शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।

मधुमक्खियों के हमले से भागे मतदाता

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवासुर में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला। मतदाता बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागे। 20 मिनट से मतदान प्रभावित। ग्रामीण मतदाताओं में मधुमक्खियों के कारण दहशत।

CG Lok Sabha Election Live Update: तीनों सीटों में 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेस्टस्ट अपडेट आ गया है। 1 बजे तक तीनों सीटों में 53.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 47.82 और महासमुंद में 52.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कांकेर लोकसभा सीट – 60.15 प्रतिशत

अंतागढ़ – 63.40 %
भानुप्रतापपुर – 64.10 %
डौंडीलोहारा – 56.60 %
गुंडरदेही – 56.12 %
कांकेर – 61.90 %
केशकाल – 65.56 %
संजारी बालोद – 54.97 %
सिहावा – 61.82 %

महासमुंद लोकसभा सीट – 52.06 प्रतिशत

बसना – 53.74 %
बिंद्रानवागढ़ – 55.49 %
धमतरी – 48.60 %
खल्लारी – 51.50 %
कुरुद – 50.86 %
महासमुंद – 49.23 %
राजिम – 51.88 %
सरायपाली – 55.11 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 47.82 प्रतिशत

डोंगरगांव – 46.80 %
डोंगरगढ़ – 45.00 %
कवर्धा – 46.32 %
खैरागढ़ – 54.83 %
खुज्जी – 41.10 %
मोहला मानपुर – 63.00 %
पंडरिया – 45.78 %
राजनांदगांव – 43.66 %

CG Lok Sabha Election Live Update: भूपेश बघेल के पहुंचने पर भी हुई धक्का मुक्की

राजनांदगांव लोकसभा सीट के उम्मीदवार संतोष पांडेय ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाला है। मतदान के बाद पांडेय ने जीत का दावा किया है। इधर राजनांदगांव के टेडेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहुंचने पर भी धक्का मुक्की हुई।
गांव के सरपंच पति व कांग्रेस नेता देवलाल साहू के बेटे सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप। महिलाओं को छाते में मारने की शिकायत। पुलिस और फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली।

CG Lok Sabha Election Live Update: जवान ने की आत्महत्या

गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद की सर्विस रायफल से सिर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर में प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था। जवान मध्यप्रदेश के राजपुर के जियालाल पंवार का रहने वाला था। 34वीं बटालियन की ए कंपनी पदस्थ जवान की लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ ड्यूटी में लगी थी। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया जीत का दावा

पूर्व सीएम व विधानसभा अध्यक्ष रमन ने मतदान के बाद कहा, छत्तीसगढ़ में भारी मतदान हो रहा है… मैं राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाता भाई-बहनों से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा वोट दें। एक बड़े संकल्प के साथ तीसरी बार पीएम मोदी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाना है। “

पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले- VVPAT की गिनती होनी चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। इस पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे लेकिन VVPAT की गिनती होनी चाहिए।”

CG Lok Sabha Election Live Update: तीनों सीटों में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेस्टस्ट अपडेट आ गया है। 11 बजे तक तीनों सीटों में 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 11 बजे तक 17.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 14.59 और महासमुंद में 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कांकेर लोकसभा सीट – 39.38 प्रतिशत

अंतागढ़ – 36.30 %
भानुप्रतापपुर – 36.70 %
डौंडीलोहारा – 39.14 %
गुंडरदेही – 37.32 %
कांकेर – 43.00 %
केशकाल – 44.15 %
संजारी बालोद – 35.95 %
सिहावा – 43.35 %

महासमुंद लोकसभा सीट – 34.43 प्रतिशत

बसना – 37.15 %
बिंद्रानवागढ़ – 35.20 %
धमतरी – 32.92 %
खल्लारी – 35.34 %
कुरुद – 31.33 %
महासमुंद – 33.54 %
राजिम – 31.85 %
सरायपाली – 38.19 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 32.99 प्रतिशत

डोंगरगांव – 34.76 %
डोंगरगढ़ – 39.96 %
कवर्धा – 32.48 %
खैरागढ़ – 37.81 %
खुज्जी – 32.19 %
मोहला मानपुर – 42.00 %
पंडरिया – 28.35 %
राजनांदगांव – 30.53 %

CG Lok Sabha Election Live Update: कई गांवों में मतदान का बहिष्कार

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य के कई गांवों में मतदान बहिष्कार हो रहा है। इसकी सूचना के बाद आला अफसर गांव में पहुंचे। जहां बम्हनीझोला मंडी में ग्रामीणों के साथ अफसर चर्चा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिले के कोयबा, नागेश, साहेबीनकछार, गरीबा के बूथ में आने वाले 9 गांवों के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।

Rajnandgaon Lok Sabha Election: बुजुर्ग मतदाता की बिगड़ी तबीयत

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लोहारा मतदान केंद्र में गर्मी के चलते एक बुजुर्ग वोटर की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान मतदान केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बुजुर्ग का इलाज किया। बता दें कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। बावजूद लोकतंत्र केे महापर्व में शामिल होने के लिए वोटरों का उत्साह कम नहीं हो रहा है।

Rajnandgaon Lok Sabha Election: विधायक भावना बोहरा ने किया मतदान

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने बूथ क्रमांक 381, रणवीरपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद विधायक ने लोगों को वोटिंग की अपील की।

Rajnandgaon Lok Sabha Election: मतदान के बाद दूल्हा-दुल्हन ने ली सेल्फी

कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहित वर-वधु एक साथ मतदान के लिए पहुंचे। वोटिंग के बाद दूल्हा-दुल्हन ने सेल्फी भी ली।

CG Lok Sabha Election live Update: बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवार ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में मतदान जारी है। वहीं अब तक महासमुंद और कांकेेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रुपकुमारी चौधरी और भोजराज नाग ने वोट डाला है। वहीं कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने वोट डाला। सभी प्रत्याशियों ने वोटिंग के बाद जीत का दावा किया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Kanker Lok Sabha Election LIVE Update: शादी से पहले दूल्हे ने किया मतदान

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद में दूल्हा शादी से पहले मतदान के लिए पहुंचा है। कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर एक वोट बहुत जरूरी है। इस दौरान लोगों ने भी वोटिंग की अपील की।

कांकेर लोकसभा सीट – 17.52 प्रतिशत

अंतागढ़ – 17.90 %
भानुप्रतापपुर – 21.00 %
डौंडीलोहारा – 18.19 %
गुंडरदेही – 14.50 %
कांकेर – 20.00 %
केशकाल – 20.57 %
संजारी बालोद – 15.41 %
सिहावा – 13.50 %

महासमुंद लोकसभा सीट – 14.33 प्रतिशत

बसना – 16.25 %
बिंद्रानवागढ़ – 16.15 %
धमतरी – 11.00 %
खल्लारी – 15.34 %
कुरुद – 10.00 %
महासमुंद – 13.28 %
राजिम – 15.38 %
सरायपाली – 17.04 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 14.59 प्रतिशत

डोंगरगांव – 15.12 %
डोंगरगढ़ – 8.39 %
कवर्धा – 13.00 %
खैरागढ़ – 17.03 %
खुज्जी – 18.21 %
मोहला मानपुर – 20.15 %
पंडरिया – 13.00 %
राजनांदगांव – 14.53 %

CG Lok Sabha Election Live Update: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में पड़े ज्यादा वोट

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है। पहले 2 घंटे में तीनों सीटों में 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े है। यहां सुबह 9 बजे तक 17.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 14.59 और महासमुंद में 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Rajnandgaon Election Update: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले- कवर्धा में 70% मतदान होगा

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा में वोट डाला। मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मतदाताओं से मैं विनम्र अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें। राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए, यह सब जनता के सामने हैं। यहां कम से कम 70% मतदान होगा।”

Mahasamund Lok Sabha Election Update: दूधमुंहे बच्चे को लेकर मताएं पहुंची वोट डालने

महासमुंद लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान में वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां गरियाबंद ​गरियाबंद स्थित मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मताएं दूधमुंहे बच्चे को लेकर वोटिंग के लिए पहुंचे।

Rajnandgaon Lok Sabha Election Update : राजनांदगांव में EVM खराब

राजनांदगांव के कमला कालेज स्थित बूथ क्रमांक 37 की ईवीएम में अचानक से खराबी आ गई। इसके चलते कुछ देर के लिए मतदान रुक गया। हालांकि तकनीकी टीम सुधार कार्य में जुट गई है।

CG Lok Sabha Election Update: गरियाबंद में 89 साल के बुजुर्ग बने फस्र्ट वोटर

Lok Sabha Election 2024 LIVE: मतदान करने बुजुर्गों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। वहीं मतदान कर्मी वोटरों को तिलक लगाकर माला पहनाई। बता दें कि गरियाबंद में 89 साल के बुजुर्ग ने पहले मतदान किया।
– छत्तीसगढ़िया पारंपरिक बिहाव परब के थीम पर आधारित मतदान केंद्र को सजाया गया। मतदान केंद्र की एक झलक!

– छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में मतदान किया।

CG 2nd Phase Voting Update: वोटरों में जबरदस्त उत्साह, सुबह 5.30 बजे से लग गए लाइन में

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र 78 मोहला मानपुर में सुबह 5.30 बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की लाइन लग गई है। वह सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित हैं।

CG 2nd Phase Voting Update: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ट्वीट

CG 2nd Phase Voting Update: जेपी नड्डा ने किया ट्वीट

CG 2nd Phase Voting Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

CG 2nd Phase Voting Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

CG 2nd Phase Voting Update: तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल

  • कुल मतदाता- 52,84,938
  • पुरुष मतदाता- 26,05,350
  • महिला मतदाता- 26,79,528
  • थर्ड जेंडर- 60

CG 2nd Phase Voting Update: 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

  • कुल मतदान केंद्र- 6567
  • संगवारी मतदान केंद्र- 330
  • युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
  • आदर्श मतदान केंद्र- 130

CG 2nd Phase Voting Update: मैदान में 41 प्रत्याशी

  • 3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता
  • 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
  • 6567 मतदान केंद्र
  • नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र

CG 2nd Phase Voting Update: इस सीट पर 7 से 3 बजे तक वोटिंग

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

Hindi News / Raipur / CG 2nd Phase Voting Live Update: तीन सीटों पर हुआ 75.16 प्रतिशत मतदान, 41 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो