शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकारी अमला तैयारियां में जुट गया है। बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में दो कार्यकर्ता कम से कम 24 घंटे पहले आएंगे। सांसद, विधायक, चेयरमैन की सूची तैयार कर लखनऊ में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। शपथ ग्रहण में साधु संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार और समाजसेवी शपथ शामिल होंगे। आने जाने की व्यवस्था सांसद, विधायक और पार्टी की तरफ से कराने के निर्देश हैं। साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाई जाएंगी। शपथ ग्रहण शाम चार बजे होगा। उससे पहले सुबह 8 से 10 मंदिरों में पूजा कराई जाएगी। समारोह में संघ और विचार परिवार के अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
शामिल हो सकते हैं एक लाख लोग शपथ ग्रहण में एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक भी की थी। पार्टी के स्तर से एक पत्र भेजा गया है। शपथ ग्रहण में आने वाले सभी अपनी गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाकर आएंगे। उन्हें इसी तरह आने के निर्देश दिए गए हैं।