50 फीसदी युवा उम्मीदवार बसपा ने इस बार युवाओं पर भी दाव लगाया है। प्रत्याशियों की लिस्ट में 50 फीसदी युवा होंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रत्याशियों के चयन में युवाओं को तरजीह दी है। खुद पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र मंच से इस बात को कह चुके हैं कि युवाओं को ज्यादा टिकट मिलेंगे। पार्टी का आधिकारिक तौर पर लिस्ट जारी करना बाकी है। लेकिन प्रभारी के तौर पर पहले ही नाम घोषित हैं। मायावती ने गुरुवार को पश्चिमी यूपी से दो प्रत्याशी घोषित किए हैं। मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट से सलमान सईद को प्रत्याशी बनाया गया है। बुढ़ाना से हाजी अनीस चौधरी चुनाव लडेंगे। लखनऊ से अभी तक पांच प्रभारी घोषित हुए हैं। सभी की उम्र 35 से 50 वर्ष के बीच है। सरोजनी नगर से जलीस खान सबसे कम उम्र के हैं। वहीं पश्चिम से कायम राज, बीकेटी से सलाउद्दीन घोषित हुए हैं। इसके अलावा उत्तर से सरवर मलिका, मोहनलालगंज से देवेंद्र पासी भी युवा वर्ग प्रभारी हैं।
यह भी पढ़ें