भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बड़ौत जाते समय राष्ट्रवंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित किसानों और पत्रकारों से कहा कि तेलंगाना की तरह ही यूपी के किसानों की भी मदद सरकार करें। जिस प्रकार तेलंगाना सरकार वहां के किसान को प्रति एकड़ दस हजार रुपये देती है वैसे ही यूपी के किसानों को भी सरकार मदद करें। हरियाणा में 15 रुपये हार्स पावर बिजली है। जबकि प्रदेश में 175 रुपये प्रति हार्स पावर है। यह कैसा किसानों का भला है।
यह भी पढ़े : assembly election vote counting 2022 : शराब के शौकीनों को एक और झटका, उप्र सहित इन राज्यों में इस दिन फिर बंद रहेंगे ठेके राकेश ने कहा कि सरकार किसी की भी बने लेकिन किसानों को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। जब तक आंदोलन करके अपना हक नहीं लेंगे तब तक सरकार बेईमानी और गुंडागर्दी करती रहेगी। इससे किसानों का ही बंटाधार होता है। उन्होंने कहा कि मतगणना में बेईमानी होगी। प्रत्याशी को मतगणना में बेईमानी रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे।