भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बड़ौत जाते समय राष्ट्रवंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित किसानों और पत्रकारों से कहा कि तेलंगाना की तरह ही यूपी के किसानों की भी मदद सरकार करें। जिस प्रकार तेलंगाना सरकार वहां के किसान को प्रति एकड़ दस हजार रुपये देती है वैसे ही यूपी के किसानों को भी सरकार मदद करें। हरियाणा में 15 रुपये हार्स पावर बिजली है। जबकि प्रदेश में 175 रुपये प्रति हार्स पावर है। यह कैसा किसानों का भला है।