वाई का अर्थ योगी पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, वाई का अर्थ योगी आदित्यनाथ है। उन्होंने एक पंथ का दर्जा हासिल कर लिया है और एक सख्त प्रशासक व दयालु नेता के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित हैं। उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है और उनकी सभाओं में जुटी भीड़ ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कर रहे अन्य लोगों से मीलों आगे हैं।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Elections Result 2022 : असदुद्दीन ओवैसी यूपी में बुरी तरह फेल, एआईएमआईएम को 0.4 फीसद वोट शेयर और शून्य सीटें मिलीं
‘आर’ का अर्थ राशन किट आईएएनएस के अनुसार, सूत्र ने कहा कि ‘आर’ अक्षर का मतलब राशन किट है जो गरीबों में मुफ्त में बांटी गई। राशन किट ने भाजपा को लोगों से जोड़ा और यहां तक कि जाति और धर्म से परे लाभार्थियों का एक नया वोट बैंक भी बनाया। यह भी पढ़ें
मायावती का जादू खत्म यूपी में सिर्फ दो सीटों पर बसपा की जंग, मूल वोट बैंक भी नहीं बचा पायीं
‘एल’ मतलब कानून व्यवस्था इसी तरह ‘एल’ अक्षर का उपयोग कानून व्यवस्था के लिए किया गया। माफिया और अपराधियों पर योगी सरकार की कार्रवाई ने लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की और यह भावना हाथरस जैसी घटनाओं पर हावी हो गई। मुस्लिम-यादव नहीं मोदी-योगी भाजपा ने ‘वाई, आर, एल’ के अलावा एम-वाई (मुस्लिम-यादव) के पुराने अर्थ को भी खत्म कर दिया और इसे मोदी-योगी से बदल दिया। मोदी के करिश्मे योगी की लोकप्रियता ने किया कमाल
नरेंद्र मोदी के करिश्मे और योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ने एक विजयी संयोजन बनाया और भाजपा को सत्ता में वापस आने में सभी स्पीडब्रेकरों को मात देने में मदद की।