पिछड़ों को लुभाने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की शुरुआत कर दी है। कानपुर से शुरू हुआ यह सम्मेलन स्वतंत्रता दिवस पर फतेहपुर में खत्म होगा। जबकि, यूपी में खुद को फिर से मजबूत करने में जुटी कांग्रेस सोमवार को नए कलेवर में नजर आई। यूपी कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए क्विट इंडिया की तर्ज पर महंगाई, किसान और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। और भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा बुलंद किया।
यह भी पढ़ें
अब यूपी बनाएगा अपनी ओबीसी लिस्ट, प्रदेश की कई सवर्ण जातियां पिछड़ा बनने को लालायित
एकजुट हों दलित-ब्राह्मण
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा-कांग्रेस पार्टी यूपी में सपा-बसपा से किसी से गठबंधन नहीं करेगी। उधर अमरोहा में बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा दलित और ब्राह्मण मिल जाएं तो यूपी की तस्वीर बदल जाएगी।
लखनऊ किसी के बाप की जागीर नहीं
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि लखनऊ किसानों का है, ना कि किसी के बाप की जागीर है। उन्होंने कहा किसान जब चाहेंगे लखनऊ को घेर लेंगे।
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि लखनऊ किसानों का है, ना कि किसी के बाप की जागीर है। उन्होंने कहा किसान जब चाहेंगे लखनऊ को घेर लेंगे।