यह भी पढ़ें – पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 34 उम्मीदवारों को दिया टिकट शनिवार को आम आदमी पार्टी से पंजाब में सीएम फेस भगवंत मान ने कहा कि वह चमकौर साहिब ( चरणजीत चन्नी ) से चुनाव नहीं लड़ सकता क्योंकि वह एक आरक्षित सीट है, लेकिन चन्नी धुरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं मैं उनका स्वागत करता हूं। बता दें कि भगवंत मान पंजाब का विधानसभा चुनाव आप की टिकट पर धुरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे।
बता दें कि कांग्रेस पहले ही धुरी सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस यहां से दलवीर सिंह खंगुरा को टिकट दिया है। वे वर्तमान में धुरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी हैं। बताया जा रहा है कि इस सीट पर लड़ाई रोचक होने वाली है क्योंकि यह सीट 2012 से कांग्रेस का साथ देती रही है, जब अरविंद खन्ना ने इस सीट पर चुनाव जीता था।
उधर..पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर सीधा हमला बोला है। कैप्टन ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को निकम्मा बताया है। उन्होंने ये दोनों ही पंजाब की जनता के किसी काम नहीं आने वाले हैं। कैप्टन अपने बयान ने ये भी माना कि चन्नी अवैध रेत खनन में हिस्सेदार हैं। पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस डरी हुई है। उन्होंने सिद्धू को लेकर कहा कि वे एक अस्थिर व्यक्ति हैं और कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं।