रेडियो जॉकी के तौर पर शुरु किया करियर
बता दें कि वन्नेइहसांगी ने शिलांग के नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर किया फिर टीवी एंकर बनी। चुनाव आयोग के हलफनामे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन्नेइहसांगी विधायक बनने से पहले आइजोल नगर निगम (एएमसी) में पार्षद के रूप में काम कर चुकी हैं। बैरिल के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वहीं, वह इंस्टाग्राम पर काफी फेमस पर्सनैलिटी हैं और उनके 252k से अधिक फॉलोअर्स हैं।
जेंडर इक्वैलिटी को लेकर मुखर हैं बैरिल
नवनिर्वाचित जेडपीएम विधायक, बैरिल वन्नेइहसांगी हमेशा से लैंगिक समानता और इस मुद्दे के प्रति अपने समर्थन के बारे में मुखर रही हैं। मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने शासन प्रणाली में अधिक महिलाओं की भागीदारी को लेकर अपना तर्क दिया। उन्होंने कहा कि किसी महिला के लिए अपनी पसंद का कुछ भी करने में जेंडर कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।
वन्नेइहसांगी ने कहा, ‘मैं बस सभी महिलाओं को बताना चाहती हूं कि हमारा जेेंडर हमें वह सब कुछ करने से नहीं रोकता है जो हमें पसंद है और जिसे हम आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह हमें किसी चीज को अपनाने से नहीं रोकता हैं। मेरा हर महिलाओं को संदेश है कि चाहे वे किसी भी समुदाय या सामाजिक तबके से हों, अगर वे कुछ करना चाहती हैं तो उन्हें करना चाहिए।’
मिजोरम विधानसभा में चुनी गई तीन महिलाएं
इस बार मिजोरम विधानसभा चुनाव में केवल तीन महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जिसके नतीजे सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए। इस चुनाव में 174 उम्मीदवारों में से केवल 16 महिलाएं थीं। उनमें से दो ने दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा, जिससे 18 सीटों पर महिला उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।