कौन हैं रुही अरशद मूलरूप से नैनिताल की रहने वाली रूही अरशद की पढ़ाई लखनऊ से हुई है। इंग्लिश लिटरेचर एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल एयरलाइंस एंड टूरिज्म में डिप्लोमा किया है। उन्हें 17 लाख की सालाना की जेट एयरवेज से नौकरी का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने चुनाव के लिए यह नौकरी छोड़ दी। उनके पति इकबाल बिजनसमैन हैं। रूही घर संभालने के साथ-साथ पति के बिजनेस में उनका हाथ भी बंटाती हैं।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: सपा के लिए स्टार प्रचारक बने शिवपाल सिंह यादव, अलग से मिलेगा हेलीकॉप्टर
जनता की सेवा का बना लिया मन- रूही अरशद सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद का कहना है कि प्रियंका गांधी के लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ‘पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उम्मीद है कि अच्छे वोटों से जीतेंगे। जनता ने जिसे अपना प्रतिनिधि चुना है, उसने सिर्फ अपना विकास किया है। सदर क्षेत्र के गांव की सड़कें खराब है, रोजगार के साथ उपलब्ध नहीं है। मैं जीतने के बाद सबसे पहले अच्छी सड़कें, शिक्षा और रोजगार के साधन उपलब्ध करावऊंगी।’ यह भी पढ़ें