इस दौरान वे सादिया और माजुली विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि एक हफ्ते में असम में ये अमित शाह का दूसरा दौरा होगा। आइए जानते हैं इन दोनों विधानसभा सीटों के बारे में जहां शाह करेंगे पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार।
यह भी पढ़ेंः Assam Assembly Elections 2021: कांग्रेस पर बरसे नड्डा, गठबंधन को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने जीता चुनाव
अमित शाह बुधवार को माजुली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि ये सीट बीजेपी के बहुत खास है, क्योंकि इसी सीट से बीजेपी के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जीत दर्ज की थी।
अमित शाह बुधवार को माजुली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि ये सीट बीजेपी के बहुत खास है, क्योंकि इसी सीट से बीजेपी के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जीत दर्ज की थी।
माजुली विधानसभा सीट असम के फिरोजाबाद जिले में आती है। 2016 में माजुली में कुल 85 प्रतिशत वोट पड़े। 2016 में भारतीय जनता पार्टी से सर्बानंद सोनोवाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजिब लोचन पेगू को 18923 वोटों के मार्जिन से हराया था।
सादिया विधानसभा सीट
अमित शाह 17 मार्च बुधवार को जिन दो विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे उनमें से एक है सादिया विधानसभा सीट। सादिया विधानसभा सीट असम की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार सादिया विधानसभा सीट का परिणाम क्या होगा, इसके फैसला 2 मई को जनता के रुझान के जरिए सामने आएगा।
अमित शाह 17 मार्च बुधवार को जिन दो विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे उनमें से एक है सादिया विधानसभा सीट। सादिया विधानसभा सीट असम की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार सादिया विधानसभा सीट का परिणाम क्या होगा, इसके फैसला 2 मई को जनता के रुझान के जरिए सामने आएगा।
सादिया विधानसभा सीट असम के बरेली जिले में आती है। 2016 में सादिया में कुल 77 प्रतिशत वोट पड़े। 2016 में भारतीय जनता पार्टी से बोलिन चेतिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिरंचि नेग को 6566 वोटों के मार्जिन से हराया था।
सादिया विधानसभा सीट लखीमपुर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं प्रदन बरुआ, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल बोरगोहेन को 35 हजार 551 वोटों से हराया था।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी आल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ गठबंधन करने को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।
उन्होंने कहा कि बदरुद्दीन अजमल की पार्टी को गोद में बिठाकर कांग्रेस बेशर्मी से धर्मनिरपेक्षता और संस्कृति संरक्षण की बातें कर रही है। यह भी पढ़ेंः Assam assembly election 2021: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, देखें पूरी लिस्ट ‘सेल्फी विद डेवलपमेंट’ अभियान की शुरुआत
यहां शाह ने बीजेपी के इंटरनेट मीडिया अभियान ‘सेल्फी विद डेवलपमेंट’ की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि भगवा खेमा पांच स्तंभों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। ये स्तंभ हैं ‘सुरक्षा और सम्मान’, ‘समृद्धि और जुड़ाव’, ‘संस्कृति और सभ्यता’, ‘शांति और संवाद’ और ‘स्वनिर्भरता और आत्मनिर्भरता’ है।
यहां शाह ने बीजेपी के इंटरनेट मीडिया अभियान ‘सेल्फी विद डेवलपमेंट’ की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि भगवा खेमा पांच स्तंभों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। ये स्तंभ हैं ‘सुरक्षा और सम्मान’, ‘समृद्धि और जुड़ाव’, ‘संस्कृति और सभ्यता’, ‘शांति और संवाद’ और ‘स्वनिर्भरता और आत्मनिर्भरता’ है।