केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 शहरों में रैली और रोड शो कर पूरब से पश्चिम तक यूपी की चुनावी नब्ज टटोलेंगे। 26 से 31 दिसंबर के बीच न सिर्फ ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो करेंगे, बल्कि हर जिले में संगठित बैठक कर जरूरी टिप्स देंगे। रात्रि प्रवास कर जमीनी हकीकत जानेंगे। भाजपा के बड़े रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह कई बार यूपी को मथ चुके। अमित शाह यूपी के चप्पे-चप्पे की भौगोलिक परिस्थिति के साथ ही राजनैतिक स्थितियों से वाकिफ हैं। इसलिए अमित शाह के यूपी दौर के कई अर्थ है।
यह भी पढ़ें
यूपी के मौजूदा 45 नामी विधायकों के चुनाव लड़ने पर संशय, एडीआर ने किया खुलासा
अमित शाह का यूपी दौरा 26 दिसंबर को कासगंज और जालौन का दौरा28 दिसंबर को हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही का दौरा
30 दिसंबर को मुरादाबाद और उन्नाव का दौरा
30 दिसंबर को लखनऊ में संगठन की बैठक
31 दिसंबर को संतकबीर नगर में जनसभाएं
31 को बरेली में रोड शो करेंगे (प्रस्तावित)
यह भी पढ़ें
अब धर्म गुरुओं की बात नहीं सुनते आम मुसलमान, बदल गई है मुसलमानों की प्राथमिकता
अमित शाह के दौर पर एक राजनीतिक नजर 1. कासगंज में 03 विधानसभा सीटें हैं। चुनाव 2017 में भाजपा 3 सीटों पर काबिज है। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जालौन की 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। 2. 28 दिसंबर को अमित शाह हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही जाएंगे। जहां इन तीनों जिलों की 16 विधानसभा की सीटें में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाएंगे। इन तीन जिलों की 14 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
3. 30 दिसंबर को मुरादाबाद और उन्नाव का दौरा करेंगे। मुरादाबाद और उन्नाव में कुल 12 सीटें है। अधिकतर सीटों पर कमल खिला हुआ है। 4. 31 दिसंबर को अमित शाह की संतकबीर नगर में जनसभाएं हैं। चुनाव 2017 में संतकबीर नगर जिले की तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी फतह दर्ज की है।
5. 31 दिसंबर को ही अमित शाह 9 विधानसभा सीटों वाली बरेली में होंगे। बरेली विधानसभा की अधिकतर सीटें है पर भाजपा का कब्जा है।