दरअसल, करीब 11 बजे सिकंदराबाद से अखिलेश यादव का रथ दादरी के लुहाली टोल प्लाजा पर पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने दादरी में प्रवेश किया। जहां उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ और आतिशबाजी से किया गया। इस दौरान समर्थकों ने सड़क से लेकर असमान तक जमकर आतिशबाजी की। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के स्वागत में आचार संहिता औऱ धारा 144 की जमकर धज्जिया उड़ाई गईं। इतना ही नहीं समर्थक कोविड प्रोटोकॉल का पालने करना भी भूल ही गए।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे नामांकन रोक के बावजूद आधी रात को किया चुनाव प्रचार बता दें कि नोएडा का मिथक तोड़ने के लिए अखिलेश यादव लंबे समय बाद जिले की सीमा में पहुंचे। शाम 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक है, लेकिन उसके बावजूद भी अखिलेश यादव ने आधी रात में रथ यात्रा की। चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए उन्होंने रात में चुनाव प्रचार किया। वहीं, उनके समर्थकों ने इस दौरान धारा 144 का जमकर उल्लंघन किया।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: जब प्रचार के दौरान अखिलेश-जयंत के विजय रथ और प्रियंका के काफिले का हुआ आमना-सामना, फिर जो हुआ… फिर भी नोएडा की जमीन पर नहीं रखा कदम
स्वागत समारोह के तहत दादरी में प्रवेश करते ही अखिलेश यादव और जयंत चौधरी अपनी बस की छत पर आ गए और लोगो का अभिनंदन किया। दादरी में अखिलेश को समर्थकों ने सम्राट मिहिर भोज की तस्वीर भी भेंट की। इसके बाद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी 12.45 बजे नोएडा पहुंचे और रथ पर चढ़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, लेकिन उन्होंने यहां अपने कदम नहीं रखे। चुनावी रथ के ऊपर चढ़कर ही उन्होंने अपना प्रचार किया और जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उनके काफिले में करीब 50 से ज्यादा वाहन थे। वह नोएडा के एलिवेटेड और सेक्टर-20 होते हुए दिल्ली की तरफ निकल गए।