चुनाव

West Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी का आरोप- राज्य में दंगे भडक़ाने की कोशिश कर रहे अमित शाह

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काबू में रखें, नहीं तो वह राज्य में दंगे भडक़ा सकते हैं।
 

Apr 10, 2021 / 09:16 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य में दंगे भडक़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की है कि वे अमित शाह को काबू में रखें, नहीं तो वह राज्य में दंगे भडक़ा सकते हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) में आज चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। चौथे चरण में पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जिन जिलों में इस बार मतदान हो रहा है, उनमें दक्षिण बंगाल के हावड़ा (पार्ट-2) दक्षिण 24 परगना (पार्ट-3), हुगली (पार्ट-2), उत्तर बंगाल में अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिला शामिल है। इस चरण में एक करोड़ 15 लाख 81 हजार 22 मतदाता विभिन्न राजनीतिक दलों के 373 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे।
बंगाल में अब तक तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। इसमें 91 सीटों पर मतदान हुए, जबकि 203 सीटों पर मतदान अगले पांच चरणों में होना है। चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिसमें कुल एक करोड़ 15 लाख 81 हजार 22 मतदाताओं में से 58 लाख 82 हजार 514 मतदाता पुरूष और 56 लाख 98 हजार 218 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 290 थर्ड जेंडर के सदस्य भी हैं।
ये भी पढ़ें:- बंगाल में एक्शन मोड में चुनाव आयोग, एक ही दिन में लिए दो सख्त फैसले

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काबू में रखें, नहीं तो वह राज्य में दंगे भडक़ा सकते हैं। ममता ने अमित शाह को गुंडा और दंगाबाज भी बताते कहा कि वह बाघ से भी ज्यादा खतरनाक हैं। ममता बनर्जी ने यह बातें पूर्वी बर्दमान जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
अमित शाह पर आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल में हिंसा भडक़ाने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस को अनैतिक कार्य करने के लिए शह दे रहे हैं। ममता ने कहा, मैंने ऐसा गुंडा, दंगेबाज गृह मंत्री अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा है। वह बाघ से भी ज्यादा खतरनाक हैं और लोग उनसे बात करने में भी डरते हैं। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रही हैं कि पहले वह अमित शाह पर अंकुश लगाएं। वह कई तरह के अनैतिक कार्य के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी ने सीआरपीएफ पर दिया था आपत्तिजनक बयान, चुनाव आयोग ने शुरू की कार्रवाई

ममता बनर्जी ने कहा, मैं बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों के तहत राज्य की अस्मिता की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही हूं। यह चुनाव बंगाल को गुजरात में बदले जाने से बचाने के लिए हैं। बता दें कि इससे पहले, ममता बनर्जी ने राज्य में सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर अमित शाह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था, जिसे चुनाव आयोग ने आपत्तिजनक माना और उन्हें नोटिस भेज दिया। इस नोटिस का जवाब ममता बनर्जी को आज सुबह 11 बजे तक देना है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों पर इस बार 8 चरण में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को थी, जबकि दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले गए। वहीं, अब चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल को, छठें चरण के लिए 22 अप्रैल को, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल को और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।

Hindi News / Elections / West Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी का आरोप- राज्य में दंगे भडक़ाने की कोशिश कर रहे अमित शाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.