बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly Elections 2021) में 30 सीटों के लिए 191 प्रत्याशी (विभिन्न दल और निर्दलीय) मैदान में हैं। वहीं, एडीआर यानी एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म नाम की संस्था ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इनमें करीब 48 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी हलफनामे में दी है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दूसरे चरण यानी 6 अप्रैल को होने वाले मतदान में भी करीब 25 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। दूसरे चरण में 171 उम्मीदवार मैदान में है। इस तरह बंगाल के विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों में कुल 362 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 91 प्रत्याशी दागी हैं।
एडीआर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण के कुल 191 उम्मीदवारों में से करीब 50 प्रतिशत यानी 96 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी शैक्षिक कक्षा पांच से कक्षा 12 के बीच है। वहीं, करीब 48 प्रतिशत यानी 92 प्रत्याशियों ने स्नातक तक की पढ़ाई की जानकारी दी है। इसके अलावा, तीन प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिन्होंने डिप्लोमा की डिग्री ली हुई है।
पुरुलिया में भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त को बरकरार रखना बड़ी चुनौती
42 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्जएडीआर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पहले चरण में करीब 25 प्रतिशत यानी 48 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक केस दर्ज होने की जानकारी दी है। वहीं, 42 प्रत्याशियों यानी 22 प्रतिशत पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें माकपा के दस, भाजपा 29 और तृणमूल कांग्रेस के दस, कांग्रेस के छह और बसपा का एक उम्मीदवार पर केस दर्ज है।
इसके अलावा, पहले चरण के कुल 191 उम्मीदवारों में से 19 यानी करीब दस प्रतिशत प्रत्याशी ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं। इसमें भाजपा के 14 प्रतिशत, तृणमूल के 31 प्रतिशत, कांग्रेस के 33 प्रतिशत और माकपा के 11 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पहले चरण के कुल सभी 191 उम्मीदवारों के पास औसतन 43.77 लाख रुपए की संपत्ति है।
भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से किया ऐसा वादा, नोटिस मिलने के बाद चुनाव आयोग से मांगनी पड़ी माफी
दूसरे चरण में 59 प्रतिशत उम्मीदवारों की डिग्री 59 प्रतिशतरिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण के कुल 171 उम्मीदवारों में से करीब 43 प्रतिशत यानी 25 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं। वहीं, इस चरण में 171 में से 63 यानी 37 प्रतिशत उम्मीदवारों की शिक्षा कक्षा पांच से कक्षा बारहवीं के बीच है। इसके अलावा, 101 यानी 59 प्रतिशत उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इससे अधिक है।
– 6 अप्रैल को है दूसरे चरण का मतदान।
– 191 उम्मीदवार पहले चरण में हैं।
– 48 उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज है।
– 96 उम्मीदवारों की पढ़ाई कक्षा पांच से कक्षा 12 के बीच।
– 92 उम्मीदवारों की पढ़ाई स्नातक तक।
– 3 उम्मीदवारों ने डिप्लोमा की डिग्री ली हुई है।
– 171 उम्मीदवार हैं दूसरे चरण में।