चुनाव

UP Election 2022 : आम आदमी पार्टी का ऐलान, भाजपा को नहीं यूपी सरकार बनाने में सपा को देगी समर्थन

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने अपनी पार्टी के इस राज का खुलासा किया। उन्होंने ऐलान किया कि, भाजपा को यूपी सत्ता से बाहर रखने के लिए अगर जरूरत हुई तो आम आदमी पार्टी, यूपी की सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी की मदद करेगी।

Mar 04, 2022 / 06:04 pm

Sanjay Kumar Srivastava

UP Election 2022 : आम आदमी पार्टी का ऐलान, भाजपा को नहीं यूपी सरकार बनाने मे सपा को देगी समर्थन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी। और उसके बाद जब वह जादुई दिन 10 मार्च आएगा जब नई सरकार के गठन के पत्ते खुलने शुरू हो जाएंगे। कौन सा दल बहुमत में आएगा या फिर गठबंधन से सरकार बनेगी, इस पर विचार कर विपक्ष अपनी रणनीतियां बना रहा है। कौन पार्टी किसका साथ देगी यह अभी राज है। पर आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने अपनी पार्टी के इस राज का खुलासा किया। उन्होंने ऐलान किया कि, भाजपा को यूपी सत्ता से बाहर रखने के लिए अगर जरूरत हुई तो आम आदमी पार्टी, यूपी की सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी की मदद करेगी।
यूपी में पकड़ बना रही है आप

संजय सिंह ने कहा, आप यूपी में पकड़ बना रही है, लोग अब विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। यूपी को कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठना होगा। हमारी उपलब्धि यह है कि सारी पार्टियां हमारा मेनिफेस्टो कॉपी कर रही हैं, चाहे वो 300 यूनिट बिजली की बात हो या कुछ और।
यह भी पढ़ें

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में

भाजपा को लगता है सब गद्दार हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर संजय सिंह ने कहाकि, सीएम खुद को बाबा बुल्डोजर कहलवाकर खुश हो रहे हैं। ऐसे में कहां आएगा रोजगार? पूरी मशीनरी सड़ गई है। इस राजनीति से यूपी का भला नहीं होना है। भाजपा पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा, भाजपा को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं।
यह भी पढ़ें

10 मार्च के बाद बजेगा चल संन्यासी मंदिर में… : ओमप्रकाश राजभर

7 मार्च को सातवें फेज की वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को होने जा रही है। सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग होनी है। इन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। 5 मार्च को शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Hindi News / Elections / UP Election 2022 : आम आदमी पार्टी का ऐलान, भाजपा को नहीं यूपी सरकार बनाने में सपा को देगी समर्थन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.