असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद पोलिंग बूथ पर डाला वोट
वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन AIMIM के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीआरएस की सरकार फिर से रिपीट होने जा रही है। वहीं, उनके पार्टी से चुनाव लड़ रहे सभी कैंडिडेट चुनाव जीत रहे हैं।
इन लोगों ने किया मतदान
इन चुनावों में कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद के बरकतपुरा इलाके में वोटिंग की। जबकि पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने पूरे परिवार समेत मतदान किया। फिल्म अभिनेता श्रीकांत ने जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से वोट डालने की अपील की थी। वहीं फिल्म स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाला। RRR स्टार जूनियर NTR अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और मां शालिनी नंदमुरी के साथ वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे।
पिछली बार क्या रहा था नतीजा?
जब 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो 119 सदस्यीय विधानसभा में BRS को सबसे ज्यादा 88 सीटें मिलीं थी। दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस के 19 उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को सात, TDP को दो, BJP को एक, AIFB (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक) को एक सीट मिली। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते थे। बताते चलें कि 2 जून 2014 को तेलंगाना का गठन हुआ था। तब से एक दशक में यहां दो विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। और यहां के CM चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली पार्टी BRS (पहले TRS) सत्ता में है।
कहीं शाम 4 तो कहीं 5 बजे तक होगी वोटिंग
पूरे राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत राज्य से कुल 45,000 कर्मी, अन्य विभागों से 3,000 कर्मी, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (टीएसएसपी) की 50 कंपनियां और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियां तैनात की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से 23,500 होमगार्ड भी ड्यूटी पर रहेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। हालांकि, माओवाद प्रभावित जिलों के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे ही समाप्त हो जाएगा।