क्या है अनहैप्पी लीव (Kya Hai Unhappy Leave)
दरअसल, 3-4 महीने पुराने फैसले के तहत हेनान प्रांत में एक रिटेल चेन पैंग डोंग लाई के संस्थापक और अध्यक्ष यू डोंगलाई ने घोषणा की कि कर्मचारी अब अपनी सुविधा के अनुसार Unhappy Leave के अतिरिक्त 10 दिनों के लिए आवेदन कर सकेंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस संबंध में रिपोर्ट किया है। यह भी पढ़ें
अपने फैसलों के लिए चर्चा में रहने वाली BV Nagarathna कौन हैं, बन सकती हैं CJI, दिल्ली के इस कॉलेज से की है पढ़ाई
यू डोंगलाई ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हर कर्मचारी को आजादी मिले। हर किसी के साथ ऐसा समय आता है जब वे खुश नहीं होते हैं, इसलिए अगर आप खुश नहीं हैं, तो काम पर न आएं।” उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके कर्माचारी अपने आराम के समय का निर्णय ले सकें और काम के साथ पर्याप्त आराम भी कर सकें। डोंगलाई ने यह भी कहा कि एडमिन द्वारा अनहैप्पी लीव को मना नहीं किया जा सकता है। कर्मचारी अगर खुश नहीं हैं तो काम से दूर रह सकते हैं।सोशल मीडिया पर आई बाढ़, लोगों ने कहा-हमें भी चाहिए…
वहीं अब इस टर्म ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ ला दी है। कई यूजर्स ‘अनहैप्पी लीव’ पॉलिसी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने इसे सही और जरूरी बताया तो वहीं कईयों ने यू डोंगलाई जैसे बॉस की तारीफ कर दी। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि छुट्टी के इस कल्चर को हर वर्कप्लेस पर अपनाया जाना चाहिए। लोगों ने कहा कि उन्हें भी इस तरह की कंपनी में काम करना है, जहां ऐसी लीव मिल सके। यह भी पढ़ें- तौबा, तौबा! 2.5 LPA का ऑफर देने वाली कंपनी Cognizant के CEO को मिलती है इतनी सैलरी, जानकर उड़ जाएंगे होश