scriptYear Ender 2024: गुरु Vikas Divyakirti से लेकर Khan Sir तक, इस साल इन कारणों से चर्चा में रहे ये शिक्षक | Year Ender 2024 From Khan Sir to Ojha Sir and vikas Divyakirti these teachers are in news | Patrika News
शिक्षा

Year Ender 2024: गुरु Vikas Divyakirti से लेकर Khan Sir तक, इस साल इन कारणों से चर्चा में रहे ये शिक्षक

Year Ender 2024: वर्ष 2024 शिक्षा के लिहाज से अच्छा और बुरा दोनों मिक्स रहा। शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए। ऐसे में ये साल जितना छात्रों के लिए कठिन रहा उतना ही टफ शिक्षकों के लिए भी रहा। खान सर हों या ओझा सर या फिर गुरु विकास दिव्यकीर्ति, कई शिक्षक हैं जो खबरों में बने रहें। 

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 09:21 am

Shambhavi Shivani

Year Ender 2024
Year Ender 2024: वर्ष 2024 शिक्षा के लिहाज से अच्छा और बुरा दोनों मिक्स रहा। शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए। वहीं पेपर लीक्स से लेकर कोचिंग हादसे और परीक्षा रद्द होने तक, छात्रों को कई चीजों का सामना करना पड़ा। ऐसे में ये साल जितना छात्रों के लिए कठिन रहा उतना ही टफ शिक्षकों के लिए भी रहा। खान सर हों या ओझा सर या फिर गुरु विकास दिव्यकीर्ति, कई शिक्षक हैं जो खबरों में बने रहें। 
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: NEET UG से लेकर UP पुलिस भर्ती परीक्षा तक…देखें इस साल Paper Leak की चर्चित घटनाएं

ओझा सर (Year Ender 2024: Avadh Ojha) 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद जो एक नाम बार-बार खबरों में आया वो अवध ओझा का है। ओझा सर और अवध प्रताप ओझा एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं और साथ-साथ ही छात्रों को यूपीएससी की कोचिंग भी देते हैं। अवध ओझा बचपन से ही IAS अधिकारी बनना चाहते थे। हालांकि, बार-बार प्रयास करने के बाद भी वे यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने एक दोस्त के साथ मिलकर प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में पढ़ाना शुरू किया। 
Avadh Ojha
सोशल मीडिया के दौर में वे अपने पढ़ाने के तरीके को लेकर काफी वायरल हुए। वहीं दिल्ली कोचिंग हादसा (Delhi Coaching Accident) के दौरान अवध ओझा की काफी ट्रोलिंग हुई। सोशल मीडिया पर अवध ओझा को लेकर कई मीम्स शेयर किए गए। अवध ओझा ने राव आईएएस जैसे कई कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का काम किया है। लेकिन हाल के सालों में उनका नाम अवध ओझा क्लासेज से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि, इसी वर्ष उन्होंने पढ़ाते-पढ़ाते राजनीति में भी एंट्री ले ली। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन कर लिया। 
Vikas Divyakirti

गुरु विकास दिव्यकीर्ति (Year Ender 2024: Vikas Divyakirti)

विकास दिव्यकीर्ति हमेशा अपने वीडियोज के जरिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। वे हमेशा ही लोगों के दिल पर छाए रहते हैं। हालांकि, इस साल हुए दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद वे भी ट्रोलिंग का शिकार हुए। लेकिन उन्होंने इस हादसे के चौथे दिन अपनी चुप्पी तोड़ते हुए X पर माफी मांगी थी। तब विकास दिव्यकीर्ति ने कहा था कि वे मानते हैं कि वे छात्रों कि अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने राव कोचिंग सेंटर के जान गंवाने वाले श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन के परिवार की मदद के लिए 10-10 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की थी। 
यह भी पढ़ें
 

फीस भरने से लेकर सपना पूरा करने तक….इन 4 दोस्तों ने एक साथ किया ये बड़ा काम, जानिए इनकी कहानी

शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान (Year Ender 2024: Khan Sir)

शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान उर्फ खान सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को यूट्यूब और अन्य डिजिटल मीडिया मंच के जरिए कोचिंग देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वर्ष 2024 में बिहार के मशहूर खान सर कई घटनाओं को लेकर चर्चा में रहे। पहले तो दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद जब उनके पटना स्थित कोचिंग पर पुलिस जांच के लिए आई तो इस माध्यम से वे खबरों में बने रहे।
Khan Sir
वहीं इसके बाद हाल ही में हुए बीपीएससी प्रोटेस्ट को लेकर भी वो काफी चर्चा में रहे। दरअसल, पटना की सड़कों पर बीपीएससी अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न और नार्मललाइजेशन प्रक्रिया में बदलाव के खिलाफ विरोध कर रहे थे। इस दौरान उनके समर्थन में फैजल खान भी सड़कों पर उतरे। तब सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई थी कि उन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में पटना पुलिस ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए इस खबर को झूठ बताया। वहीं अब अपनी सेहत को लेकर फैजल खान खबरों में हैं। दरअसल, बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ अनसन पर बैठे खान सर की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। 

Hindi News / Education News / Year Ender 2024: गुरु Vikas Divyakirti से लेकर Khan Sir तक, इस साल इन कारणों से चर्चा में रहे ये शिक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो