कोई समय सीमा तय नहीं
शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनसीईआरटी किताबों के अपडेट किए जाने को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग वर्ष 2017 से ही किताबों को रिव्यू कर रहा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर इन्हें बदला भी जा रहा है। यहां तक की कक्षा 3 और 6 की नई किताबें आने के बाद भी इन्हें लगातार रिव्यू किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो इन्हें बदला भी जाएगा। मई में छात्रों को नई किताबें मिल जाएंगी।
सिलेबस में कुछ जोड़ना-घटाना है जरूरी
सरकार का मानना है कि सालों साल एक ही तरह की किताबें नहीं चलनी चाहिए। इन्हें जरूरत के मुताबिक अपडेट करना चाहिए। यदि कोई फैक्ट जोड़ने की जरूरत है तो उन्हें जोड़ना चाहिए और यदि किसी जानकारी को हटाने की तो उन्हें हटाना चाहिए। बता दें, फिल्हाल एनसीईआरटी नए करिकुलम के आधार पर नई किताबें तैयार करने में जुटा है। जल्द ही दूसरे कक्षाओं की नई किताबें भी बाजार में जारी हो सकती हैं।