शिक्षा

Optional Subjects: कर रहे हैं UPSC की तैयारी तो चुनें ये ऑप्शनल विषय, पहले ही प्रयास में मिलेगी सफलता 

UPSC Optional Subjects: यूपीएससी की तैयारी करने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि ऑप्शनल सबजेक्ट कौन सा चुनें। सही मार्गदर्शन न मिल पाने के अभाव में बहुत से छात्र गलत ऑप्शनल सबजेक्ट चुन लेते हैं। ऐसे में आज जानेंगे कि ऑप्शनल सबजेक्ट का चुनाव कैसे करें। 

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 02:54 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Optional Subjects: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। यूपीएससी की तैयारी करने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि ऑप्शनल सबजेक्ट कौन सा चुनें। सही मार्गदर्शन न मिल पाने के अभाव में बहुत से छात्र गलत ऑप्शनल सबजेक्ट चुन लेते हैं। ऐसे में आज जानेंगे कि ऑप्शनल सबजेक्ट का चुनाव कैसे करें। 
यूपीएससी क्रैक करने के बाद आईएएस, आईपीएस, आईईएस और आईएफएस अधिकारी के रूप में चयन होता है। हर साल लाखों की तादाद में युवा यूपीएससी की तैयारी में जुटते हैं। लेकिन सफलता हर किसी के हाथ नहीं आती। जितनी कठिन यूपीएससी की परीक्षा होती है, उतनी ही मेहनत इसकी तैयारी में लगती है। 

ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की भूमिका (Role Of UPSC Optional Subjects)  

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता दिलाने में ऑप्शनल सब्जेक्ट की बड़ी भूमिका होती है। अभ्यर्थियों को इन सब्जेक्ट्स का चयन बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए क्योंकि ये सब्जेक्ट्स 500 मार्क्स के होते हैं, जबकि कुल मार्क्स 2025 होते हैं। ऐसे में ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के मार्क्स का असर फाइनल स्कोर पर पड़ता है। 
यह भी पढ़ें

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण टली परीक्षा, यहां देखें नई तारीख

कैसे चुनें ऑप्शनल सब्जेक्ट्स (Optional Subjects)

यूपीएससी के कुल 48 उपलब्ध विषयों में से 2 ऑप्शनल विषय चुनना होता है। जानकारों की मानें तो इन सब्जेक्ट को चुनने से पहले मार्क्स की तुलना में अपनी रूचि और बैकग्राउंड को ध्यान में रखें। जो विषय आपको अच्छे से समझ आते हैं उन्हें ही चुनें।
यह भी पढ़ें

“डियर मैडम.. मैं नहीं आऊंगा”, छुट्टी के लिए बच्चे ने लिखा अजब-गजब पत्र, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

स्कोर मेकिंग के लिए परफेक्ट हैं ये ऑप्शनल सब्जेक्ट्स 

  • मैनेजमेंट 
  • इकोनोमिक्स 
  • एग्रीकल्चर
  • सिविल इंजीनियरिंग 
  • मेडिकल साइंस 
  • एनिमल हसबेंडरी एंड वेटनरी साइंस 
  • कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी 
बता दें, 2019 के एक डाटा के आधार पर ये सभी सब्जेक्ट्स हाई स्कोर करने में टॉप पर हैं।

स्कोर मेकिंग के लिए 4 साहित्य बेस्ड सब्जेक्ट्स

  • लिटरेचर ऑफ सिंधी (देवनागरी) लैंगवेज 
  • लिटरेचर ऑफ कन्नड़ लैंगवेज 
  • लिटरेचर ऑफ मलयालम लैंगवेज 
  • लिटरेचर ऑफ उर्दू लैंगवेज 
बता दें, 2019 के एक डाटा के आधार पर ये सभी साहित्य बेस्ड सब्जेक्ट्स हाई स्कोर करने में टॉप पर हैं।

स्कोर मेकिंग के लिए चुनें ये सब्जेक्ट्स (2020 के डाटा के अनुसार) 

  • सोशियोलॉजी
  • फिलॉसफी
  • जियोग्राफी
  • इकोनॉमिक्स
  • पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • साइकोलॉजी 
इसके अलावा कुछ लोग हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस का भी चयन करते हैं। ये दो ऐसे विषय हैं, जिन्हें हम प्राइमरी स्कूल से पढ़ रहे होते हैं। साथ ही इन दोनों ही विषय में बहुत से युवाओं की रूचि होती है। 
नोट: ये लेख एक डाटा से मिले रिजल्ट के आधार पर लिखी गई है। यह लेख किसी बात का दावा नहीं करती। ऑप्शनल सब्जेक्ट्स चुनने से पहले आप एक्सपर्ट और अपने शिक्षकों से बात करें। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Optional Subjects: कर रहे हैं UPSC की तैयारी तो चुनें ये ऑप्शनल विषय, पहले ही प्रयास में मिलेगी सफलता 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.