यह भी पढ़ें
UGC NET को लेकर SC का बड़ा फैसला, कहा- परीक्षा रद्द करना सही फैसला नहीं, घोर अराजकता बढ़ेगी
बीएचयू को मिला पांचवा स्थान (BHU NIRF Ranking)
एनआईआरएफ की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के सिर्फ दो कॉलेज को टॉप 10 में जगह मिली है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रखा गया है जबकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आठवां स्थान मिला है। इस तरह यूपी से सिर्फ दो विश्वविद्यालय को NIRF रैंकिंग में जगह मिली है। वहीं बात करें बिहार की तो यहां के किसी भी विश्वविद्यालय को टॉप 10 में जगह नहीं मिली है। टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में सबसे ऊपर आईआईएससी (IISC)। इसके बाद JNU और तीसरे नंबर पर JMI है। यह भी पढ़ें