scriptNarendra Modi Education : पढ़ाई को लेकर विवाद खत्म, पता चल गया कितने पढें-लिखे हैं देश के प्रधानमंत्री | what is the highest degree of indias prime minister narendra modi | Patrika News
शिक्षा

Narendra Modi Education : पढ़ाई को लेकर विवाद खत्म, पता चल गया कितने पढें-लिखे हैं देश के प्रधानमंत्री

Narendra Modi Education : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने पढ़े-लिखे हैं? इस बात का जवाब उन्होंने खुद चुनाव आयोग के सामने रख दिया है। जिससे हमें यह पता चलता है कि पीएम कितना पढ़े हुए हैं। साल 2024…

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 01:00 pm

Anurag Animesh

Narendra Modi Education : हमारे देश में शिक्षा को लेकर निरंतर बहस होती रहती है। फिर वो परिवार में किसी बच्चे की पढ़ाई हो या फिर देश के प्रधानमंत्री की। देश के मीडिया में इस बात की चर्चा गाहे-बगाहे उठ जाती है या उठा दी जाती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने पढ़े-लिखे हैं। तो इस बात का जवाब उन्होंने खुद चुनाव आयोग के सामने रख दिया है। जिससे हमें यह पता चलता है कि पीएम कितना पढ़े हुए हैं। साल 2024 के आम चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। नॉमिनेशन के लिए जमा किए गए शपथ पत्र में पीएम ने बताया कि उनकी उच्चतम शिक्षा “मास्टर डिग्री” है।
यह खबर भी पढ़ें :- बिहार में नौकरियों की बौछार: BPSC करवाएगा अब तक का सबसे बड़ा परीक्षा ‘महाकुंभ

Narendra Modi Education : पीएम ने साल 1967 में की थी दसवीं पास


चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी डिग्री और सर्टीफिकेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। शपथ पत्र के मुताबिक पीएम मोदी ने एमए किया हुआ है। उन्होंने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया है। इसके अलावा ग्रेजुएशन उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से किया था। ग्रेजुएशन उन्होंने आर्ट्स विषय में किया था। जिसके बाद उन्होंने मास्टर्स भी आर्ट्स विषय में ही किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी 10वीं की परीक्षा साल 1967 में ही पास कर ली थी।
यह खबर भी पढ़ें :- CRPF Vaccancy : 10वीं पास पा सकते हैं सीआरपीएफ में नौकरी, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

अब तक कुल 14 पीएम ने ली है पद की शपथ


देश में प्रधानमंत्रियों की बात करें तो अब तक कुल 14 प्रधानमंत्रियों ने पद की शपथ ली है। जिसमें अधिकतर प्रधानमंत्री काफी पढ़े-लिखे और सूझबूझ वाले हुए। कुछ प्रधानमंत्रियों के पास बहुत बड़े-बड़े डिग्री नहीं थे, लेकिन अपनी समझदारी से उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से इस देश को चलाया है। आज के युवाओं के लिए, 10 साल पहले, 10 साल तक पीएम रहे मनमोहन सिंह एक आइडियल के रूप में हैं। जिनकी वित्तीय मामलों की समझ पूरी दुनिया में विख्यात है।

Hindi News/ Education News / Narendra Modi Education : पढ़ाई को लेकर विवाद खत्म, पता चल गया कितने पढें-लिखे हैं देश के प्रधानमंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो