यह खबर भी पढ़ें:- National Education Day 2024 : इनकी जयंती पर हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
कौशल विश्वविद्यालय (Skill University) भारत में उच्च शिक्षा डिग्री प्रदान करने वाला एक प्रकार का संस्थान है। इस संस्थान में मुख्यतः कौशल-आधारित, नौकरी को देखते हुए और व्यावहारिकता वाली पढ़ाई पर ज्यादा जोर दिया जाता है। इस यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य बाजार और नौकरी के बीच के अंतर को कम या खत्म करना है।
Skill University : क्या होती है स्किल यूनिवर्सिटी?
कौशल विश्वविद्यालय (Skill University) भारत में उच्च शिक्षा डिग्री प्रदान करने वाला एक प्रकार का संस्थान है। इस संस्थान में मुख्यतः कौशल-आधारित, नौकरी को देखते हुए और व्यावहारिकता वाली पढ़ाई पर ज्यादा जोर दिया जाता है। इस यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य बाजार और नौकरी के बीच के अंतर को कम या खत्म करना है।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 10 भाषाएं
Skill University की स्थापना बहुत पहले नहीं बल्कि साल 2015 में इसका विचार सरकार द्वारा रखा गया था। सरकार ने यह बात रखी थी कि कौशल विश्वविद्यालय में B.voc (Bachelor Of Vocation), B.skills (Bachelor Of Skills), M.voc (Master Of Vocation) जैसे कोर्स करवाए जायेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को किसी एक क्षेत्र में स्किल से लैश करना है।
Skill Development Courses : साल 2015 में हुई थी शुरुआत
Skill University की स्थापना बहुत पहले नहीं बल्कि साल 2015 में इसका विचार सरकार द्वारा रखा गया था। सरकार ने यह बात रखी थी कि कौशल विश्वविद्यालय में B.voc (Bachelor Of Vocation), B.skills (Bachelor Of Skills), M.voc (Master Of Vocation) जैसे कोर्स करवाए जायेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को किसी एक क्षेत्र में स्किल से लैश करना है।
यह खबर भी पढ़ें:- कितने पढ़े-लिखे हैं देश के अगले CJI संजीव खन्ना
आज की तारीख में देश में कई स्किल यूनिवर्सिटी हैं। इनमें प्राइवेट और सरकारी संस्थान भी शामिल है। ये Skill University युवाओं को बाजार आधारित पढ़ाई में तैयार करती है। सरकारी संस्थानों की बात करें तो रतन टाटा विश्वविद्यालय (पूर्व में महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय), महाराष्ट्र, असम कौशल विश्वविद्यालय (एएसयू) , असम, दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) , दिल्ली, कौशल्या – कौशल विश्वविद्यालय , गुजरात शामिल है। इसके अलावा और भी कई संस्थान देश में मौजूद हैं।
List Of Skill Universities In India स्किल यूनिवर्सिटी
आज की तारीख में देश में कई स्किल यूनिवर्सिटी हैं। इनमें प्राइवेट और सरकारी संस्थान भी शामिल है। ये Skill University युवाओं को बाजार आधारित पढ़ाई में तैयार करती है। सरकारी संस्थानों की बात करें तो रतन टाटा विश्वविद्यालय (पूर्व में महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय), महाराष्ट्र, असम कौशल विश्वविद्यालय (एएसयू) , असम, दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) , दिल्ली, कौशल्या – कौशल विश्वविद्यालय , गुजरात शामिल है। इसके अलावा और भी कई संस्थान देश में मौजूद हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Sarkari Naukri 2024 : डिप्लोमाधारियों को मिलेगा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में काम करने का मौका, कई पदों पर निकली है भर्ती
Skill University में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है। इसके अलावा अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यताएं चाहिए। स्किल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए संस्थान द्वारा लिए जा रहे टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होता है। अलग-अलग संस्थानों का चयन प्रक्रिया अलग-अलग होता है।
How to get admission in Skill University स्किल यूनिवर्सिटी
Skill University में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है। इसके अलावा अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यताएं चाहिए। स्किल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए संस्थान द्वारा लिए जा रहे टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होता है। अलग-अलग संस्थानों का चयन प्रक्रिया अलग-अलग होता है।