scriptEXPLAINER: क्या हैं NIRF? कैसे किसी शैक्षणिक संस्थान को दिया जाता है रैंक? जानें पूरी डिटेल | What is NIRF How is an educational institution ranked National Institutional Ranking Framework | Patrika News
शिक्षा

EXPLAINER: क्या हैं NIRF? कैसे किसी शैक्षणिक संस्थान को दिया जाता है रैंक? जानें पूरी डिटेल

NIRF: शैक्षणिक संस्थानों को रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से National Institutional Ranking Framework…

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 06:07 pm

Anurag Animesh

NIRF Ranking

NIRF Ranking

NIRF Ranking: हर साल भारत सरकार देश के अधिकतर शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक रैंकिंग जारी करती है। इसमें रैंक के अनुसार यह बताया जाता है कि देश में सबसे बेहतर संस्थान कौन सा है। इस लिस्ट में रैंक के अनुसार यह तय होता है। भारत सरकार के लिए यह काम NIRF(National Institutional Ranking Framework) नामक संस्था करती है। यह संस्था शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है। जिसका काम देश के सभी कोर्सों के हिसाब से शैक्षणिक संस्थानों को रैंकिंग देना होता है।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

NIRF: कैसे दी जाती है रैंकिंग?


शैक्षणिक संस्थानों को रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से National Institutional Ranking Framework अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को बांटा जाता है। जिसके बाद सभी को शैक्षणिक संस्थानों इन कैटेगरी में अलग-अलग मानकों पर संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है। जिसके बाद तय मानकों के हिसाब से यह तय किया जाता है कि कौन सा कॉलेज उस कोर्स में बेहतर है।
NIRF Ranking
यह खबर भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा

NIRF Ranking: ऐसे मिलता है टॉप रैंकिंग


देश के कई संस्थानों को अलग-अलग कोर्सों में टॉप रैंकिंग दी जाती है। टॉप रैंकिंग देने का सबसे बड़ा पैमाना पढ़ाई की गुणवत्ता और कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर होता है। जो संस्थान जरुरी सभी मानकों पर खड़ा उतरता है, उसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी को टॉप रैंकिंग दी जाती है। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में देश के उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान दिया जाता है। साल 2024 में कुल 13 कैटेगरी में शैक्षणिक संस्थानों को रैंक दिया गया था।
यह खबर भी पढ़ें:- इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल

Ranking Allotment In India: रैंकिंग की कब हुई थी शुरुआत?


NIRF द्वारा संस्थानों को रैंकिंग देने की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। पहले सिर्फ चार कैटेगरी में शैक्षणिक संस्थानों को रैंक दिया जाता था। लेकिन अब यह आंकड़ा 13 तक पहुंच गया था। साल 2016 की बात करें तो इसमें देश भर के 3565 संस्थान ने हिस्सा लिया था। जो आगे चलकर 8 हजार से ज्यादा हो गया।

Hindi News / Education News / EXPLAINER: क्या हैं NIRF? कैसे किसी शैक्षणिक संस्थान को दिया जाता है रैंक? जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो