क्या है लेटरल एंट्री? (JNV Admission Lateral Entry Kya Hota Hai)
जेएनवी के TGT (मैथ्स) शिक्षक पवन कुमार गुप्ता ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि JNV में कक्षा 6 में दाखिला लिया जाता है। वहीं कक्षा 9वीं तक जाते-जाते कई छात्र स्कूल छोड़ देते हैं। ऐसे में इन सीटों को भरने के लिए लेटरल एंट्री (JNV Lateral Entry) प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों को दाखिल किया जाता है। यदि किसी छात्र ने कक्षा 6 के लिए आवेदन किया हो और किसी कारणवश उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया हो तो वे इस प्रवेश परीक्षा के जरिए कक्षा 9 या 11 में एडमिशन ले सकते हैं। बता दें, पवन कुमार ओडिशा के बालेश्वर में स्थित JNV स्कूल में 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ाते हैं। यह भी पढ़ें