एसपीजी का काम क्या होता है (What Is SPG)
एसपीजी का फुल फॉर्म स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप है। इस एलीट फोर्स का आदर्श वाक्य “शौर्यम समर्पणम सुरक्षाम” यानी बहादुरी, समर्पण और सुरक्षा है। एसपीजी कमांडो फोर्स का काम मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री और उनकी इमीडिएट फेमिली की सुरक्षा करना है। इस फोर्स को अपनी बहादुरी के लिए अब तक एक शौर्य चक्र और 45 प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और 341 पुलिस मेडल मिल चुके हैं। यह भी पढ़ें
रेलवे की जॉब क्यों है खास? जानिए, 12वीं के बाद कैसे पाएं नौकरी
कैसे मिलती है भर्ती
एसपीजी कमांडो फोर्स में भर्ती मिलना इतना आसान नहीं है। यहां डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है। सबसे पहले सीएपीएफ यानी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स ज्वॉइन करनी होती है। सीएपीएफ में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी आते हैं। इनमें भर्ती होने वाले जवानों की एसपीजी में डेप्यूटेशन पर भर्ती होती है।सैलरी (SPG Salary)
एसपीजी कमांडो (SPG Commando) की सैलरी प्रति माह 84 हजार 236 रुपये से 2 लाख 44 हजार 624 रुपये तक होती है। साथ में कई भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं।एनएसजी कैसे काम करता है (NSG Commando)
वहीं एनएसजी का फुल फॉर्म नेशनल सिक्योरिटी गार्ड है। इसका मुख्य काम आतंकवाद से लड़ना है। इसका आदर्श वाक्य “सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा” है। NSG का गठन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद किया गया था। यह भी पढ़ें