स्कूल के प्रिंसिपल ने किया अशोभनीय व्यवहार (Rajasthan Schools)
दरअसल, बूंदी जिले के नैनवा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जजावर में एक खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रिंसिपल श्योजी लाल मीणा ने 12वीं कक्षा की छात्रा से अशोभनीय व्यवहार किया। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से कर दी। गुस्से से आगबबूला हुए परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने प्रिंसिपल को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर नैनवा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन (Madan Dilawar)
वहीं शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले पर फौरन एक्शन लिया। विशेष अधिकारी सतीश गुप्ता ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) के निर्देश पर मौके पर जाकर पूरी घटना की जानकारी ली। सतीश गुप्ता ने स्कूल के छात्रों से, गांव के लोगों से और स्कूल के अन्य कर्मचारियों से भी बातचीत की। कहा, “ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बालिका कठिन दौर से गुजर रही है। विश्वास दिलाता हूं कि बहुत जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।” वहीं स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।