15 जून से 02 जुलाई के बीच होनी है 12वीं की परीक्षाएं डब्ल्यूबीसीएचएसई ( WBCHSE ) के अध्यक्ष महुआ दास ने कहा है कि हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जा सकती हैं या परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएंगी या रद्द कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली हैं, लेकिन हमें इस मुद्दे पर राज्य सरकार के फैसले का इंतजार है। इससे पहले पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषणा की थी कि इस साल छात्र अपने स्कूलों में परीक्षा में शामिल होंगे।
अंतिम निर्णय का इंतजार दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( WBBSE) ने कहा कि माध्यमिक या कक्षा 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर अभी अंतिम निर्णय पर आना बाकी है। माध्यमिक परीक्षा एक जून से होनी है। हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने मीडिया को बताया कि हम नहीं जानते कि रद्द होंगी या स्थगित किया जाएगा।
Web Title: West Bengal Board Exam 2021: Uncertainty Over 10th 12th Exams