scriptSuccess Story: 12th Fail वाले मनोज शर्मा से ली प्रेरणा, यूपी के लाल ने UPSC में हासिल की 136वीं रैंक  | UPSC Success Story: Took inspiration from 12th fail Manoj Sharma, achieved 136th rank in UPSC | Patrika News
शिक्षा

Success Story: 12th Fail वाले मनोज शर्मा से ली प्रेरणा, यूपी के लाल ने UPSC में हासिल की 136वीं रैंक 

UPSC Success Story: अर्पित यादव बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा करते थे। शायद ही कोई ऐसा दिन था जब उन्होंने पढ़ाई नहीं की हो। जानिए, अर्पित यादव की सक्सेस स्टोरी-

जयपुरApr 22, 2024 / 03:06 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Success Story
UPSC Success Story: हाल ही में यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा का परिणाम सामने आया। उत्तर प्रदेश स्थित चित्रकूट शहर के अर्पित यादव ने 136वीं रैंक हाासिल की। इस उपलब्धि के बाद जब अर्पित यादव पहली बार अपने गांव पहुंचे तो स्थानीय निवासियों ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। यही नहीं जगह-जगह अर्पित यादव की सफलता के पोस्टर बैनर लगाए गए। आइए, जानते हैं अर्पित यादव की कहानी। 

पिता के सपने को किया पूरा (UPSC Success Story)


अर्पित यादव ने अपनी इस सफलता (UPSC Success Story) के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि जिस तरह लोगों ने यूपीएससी क्रैक करने के बाद उनका स्वागत किया, वे उसे देखकर खुश हैं। अर्पित के पिता की कोरोनाकाल (Covid Pandemic) में मृत्यु हो गई थी। उनके पिता चाहते थे कि अर्पित सिविल सेवा ज्वॉइन करे। ऐसे में अर्पित ने दिन रात मेहनत की और यूपीएससी क्रैक किया। दूसरे प्रयास में AIR 136वीं रैंक के साथ अर्पित यादव ने सफलता हासिल की। 
यह भी पढ़ें

बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी में हासिल की 99वीं रैंक, जानिए अन्नपूर्णा सिंह की कहानी

 

बचपन से ही IAS बनने का था सपना (Arpit Yadav Success Story) 

अर्पित यादव बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा करते थे। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पहले जब वे गांव-घर आते थे, तो लोगों को पता भी नहीं चलता था। वहीं यूपीएससी क्रैक होने के बाद जब वो घर पहुंचे तो ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। अर्पित यादव ने कहा कि मेरी सफलता को यूपी के लोग अपनी सफलता मान रहे हैं।

12th Fail फिल्म वाले मनोज शर्मा को बताया आदर्श (UPSC Success Story) 

अर्पित यादव ने यूपीएससी अभ्यर्थियों (UPSC Aspirants) को संदेश देते हुए कहा कि राह में सभी के मुश्किलें आती हैं। लेकिन जब आप अपना लक्ष्य तय कर लेते हैं और उसके लिए खूब मेहनत करते हैं तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। बता दें, अर्पित यादव रोज पढ़ाई करते थे। शायद ही कोई ऐसा दिन था जब उन्होंने पढ़ाई नहीं की हो। अर्पित यादव ने कहा कि 12th Film वाले मनोज शर्मा का संघर्ष हम सभी को प्रेरित करता है। 

Hindi News / Education News / Success Story: 12th Fail वाले मनोज शर्मा से ली प्रेरणा, यूपी के लाल ने UPSC में हासिल की 136वीं रैंक 

ट्रेंडिंग वीडियो