पिता के सपने को किया पूरा (UPSC Success Story)
अर्पित यादव ने अपनी इस सफलता (UPSC Success Story) के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि जिस तरह लोगों ने यूपीएससी क्रैक करने के बाद उनका स्वागत किया, वे उसे देखकर खुश हैं। अर्पित के पिता की कोरोनाकाल (Covid Pandemic) में मृत्यु हो गई थी। उनके पिता चाहते थे कि अर्पित सिविल सेवा ज्वॉइन करे। ऐसे में अर्पित ने दिन रात मेहनत की और यूपीएससी क्रैक किया। दूसरे प्रयास में AIR 136वीं रैंक के साथ अर्पित यादव ने सफलता हासिल की। बचपन से ही IAS बनने का था सपना (Arpit Yadav Success Story)
अर्पित यादव बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा करते थे। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पहले जब वे गांव-घर आते थे, तो लोगों को पता भी नहीं चलता था। वहीं यूपीएससी क्रैक होने के बाद जब वो घर पहुंचे तो ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। अर्पित यादव ने कहा कि मेरी सफलता को यूपी के लोग अपनी सफलता मान रहे हैं।
12th Fail फिल्म वाले मनोज शर्मा को बताया आदर्श (UPSC Success Story)
अर्पित यादव ने यूपीएससी अभ्यर्थियों (UPSC Aspirants) को संदेश देते हुए कहा कि राह में सभी के मुश्किलें आती हैं। लेकिन जब आप अपना लक्ष्य तय कर लेते हैं और उसके लिए खूब मेहनत करते हैं तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। बता दें, अर्पित यादव रोज पढ़ाई करते थे। शायद ही कोई ऐसा दिन था जब उन्होंने पढ़ाई नहीं की हो। अर्पित यादव ने कहा कि 12th Film वाले मनोज शर्मा का संघर्ष हम सभी को प्रेरित करता है।