शिक्षा

UPSC NDA NA परीक्षा 2020 परीक्षा स्थगित, यहां जानें कब होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए और एनए परीक्षा (I) -2020 परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

Mar 30, 2020 / 03:17 pm

Jitendra Rangey

UPSC NDA NA exam 2020 postponed

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए और एनए परीक्षा (I) -2020 परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।इससे पहले, UPSC NDA और NA परीक्षा 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे अब अनिर्धारित तारीख पर स्थगित कर दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध इस संबंध में एक जानकारी डाली गई है। उसमें कहा गया है कि “एनडीए और एनए परीक्षा (I) -2020, 19.04.2020 को आयोजित होने वाली है, जो आगे की सूचना तक स्थगित रहेगी”

UPSC इस NDA / NA परीक्षा का आयोजन 145 वें कोर्स के लिए NDA की सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में प्रवेश के आमंत्रित किए हैं। ये 2 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाले 107 वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए आमंत्रित किए गए थे।
यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी, 2020 से शुरू हुई थी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2020 थी।


यूपीएससी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा करेगा। उम्मीदवारों को यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा तिथि पर नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Hindi News / Education News / UPSC NDA NA परीक्षा 2020 परीक्षा स्थगित, यहां जानें कब होगी परीक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.