कैसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी? इस IPS ने बताए 3 टिप्स
UPSC Interview Tips: वर्ष 2019 बैच के IPS अधिकारी शक्ति मोहन अवस्थी ने यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए टिप्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए।
UPSC Interview Tips: वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शक्ति मोहन अवस्थी (IPS Shakti Mohan Awasthi) को कौन नहीं जानता। वे अभी नोएडा में बतौर डीसीपी कार्यरत हैं। शक्ति मोहन मूल रूप से यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने यूपीएससी अभ्यर्थियों (UPSC Aspirants) को बहुमूल्य सलाह दी है। यदि आप भी यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
आईपीएस ने दिए इंटरव्यू के लिए टिप्स (UPSC Interview Tips By IPS)
आईपीएस शक्ति मोहन लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से ही पूरी की है। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने बिहार के बीआईटी मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इंटरव्यू में रटे हुए जवाब नहीं देने चाहिए। साथ ही आत्मविश्वास और शांत होकर बोलना जरूरी है। कैंडिडेट्स के जवाब में ईमानदारी दिखनी चाहिए। वहीं उन्होंने एक बहुत बड़ी बात बताई कि इंटरव्यू में कैंडिडेट्स द्वारा दिए जवाब से उनके व्यक्तित्व की पहचान होती है।
तीसरे प्रयास में हाथ लगी सफलता (Success Story of IPS Shakti Mohan)
शक्ति मोहन के लिए IPS बनने का सफर इतना आसान नहीं था। उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में 3 अटेंप्ट लगे। लेकिन आखिरकार, यूपीएससी सीएसई 2018 में उन्होंने 154वीं रैंक के साथ सफलता हासिल कर ली। पहले अंटेप्ट में शक्ति मोहन इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे। लेकिन इंटरव्यू क्रैक नहीं कर पाए। वहीं दूसरे प्रयास में उनका चयन आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) के लिए हुआ था। वहीं तीसरे प्रयास में वे IPS अधिकारी बने।