शिक्षा

UPSC IFS Mains Admit Card 2024: यूपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड 

UPSC IFS Main Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएएफएस मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यहां देखें-

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 10:21 am

Shambhavi Shivani

UPSC IFS Main Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएएफएस मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। 

कब होगी परीक्षा? (UPSC IFS Mains Admit Card 2024) 

यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा देश देश भर में 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 
यह भी पढ़ें

गांव से निकलकर तय किया IAS बनने का सफर, वो भी महज 22 साल की उम्र में, ये है राजस्थान की सुलोचना मीणा की कहानी

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

यहां होम पेज पर UPSC IFS Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा

यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 
आप इस डायरेक्ट लिंक की मदद से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

यूपीएससी ने जारी किया दिशा-निर्देश (UPSC Notice)

यूपीएससी ने एडमिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ कैंडिडेट्स के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड का डाउनलोड करने के साथ-साथ इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें। ये एडमिट कार्ड परीक्षा परिणाम जारी होने तक सरंक्षित होना चाहिए। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड पर अपना नाम, फोटो और QR कोड जैसे सभी विवरण की जांच कर लें। यदि किसी प्रकार का कोई अंतर हो तो कैंडिडेट्स तुरंत UPSC को ईमेल करें, जिसका पता है soexam9-upsc@gov.in

Hindi News / Education News / UPSC IFS Mains Admit Card 2024: यूपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.