scriptUPSC Free Coaching: जामिया यूनिवर्सिटी में UPSC की फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन, 11 जून को होगा एग्जाम | UPSC Free Coaching Jamia Millia Islamia JMI RCA Free Coaching apply | Patrika News
शिक्षा

UPSC Free Coaching: जामिया यूनिवर्सिटी में UPSC की फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन, 11 जून को होगा एग्जाम

UPSC Free Coaching: अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन यूपीएससी की महंगी फीस चुकाने में असमर्थ हैं, तो आपके लिए यूपीएससी की कोचिंग फ्री में करने का मौका है। UPSC की फ्री कोचिंग आप कैसे कर सकते हैं, आपको इसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
 

Apr 24, 2023 / 12:44 pm

Rajendra Banjara

upsc_a.jpg

Apply for JMI RCA Free Coaching

UPSC Free Coaching: अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन यूपीएससी की महंगी फीस चुकाने में असमर्थ हैं, तो आपके लिए यूपीएससी की कोचिंग फ्री में करने का मौका है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया मुफ्त कोचिंग का मौका दे रहा है। जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) ने मुफ्त कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia) की ओर से यूपीएससी परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूपीएससी परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 मई, 2023 तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दे कोचिंग में प्रवेश के लिए आपको पहले टेस्ट परीक्षा देनी होगी। UPSC की फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जून, 2023 को आयोजित होगी।

 

विभिन्न 10 परीक्षा सेंटरों पर होगी प्रवेश परीक्षा

जामिया मिल्लिया इस्लामिया मुफ्त कोचिंग में प्रवेश के लिए आपको पहले टेस्ट परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा देशभर के विभिन्न 10 परीक्षा सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। इसमें दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु, मल्लापुरम (केरल) में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार अपनी पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।

25 मई तक कर सकते हैं आवेदन

जामिया यूनिवर्सिटी में UPSC की कोचिंग के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई, 2023 तक सकते हैं। इसके अलावा 27 मई से 29 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Recruitment 2023: परमाणु ऊर्जा विभाग ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, 15 मई तक करें आवेदन



 
jmi.jpg


जामिया यूनिवर्सिटी में UPSC कोचिंग के लिए कैसे करें अप्लाई ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाएं।
2. ऑफिशियल पोर्टल की होम पेज पर Admission के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद apply for Coaching & Career planning(RCA)- IAS Preliminary(session 2023-24) के लिंक पर क्लिक करें।
4. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें

NTPC recruitment: एनटीपीसी भर्ती के लिए 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें यहां

Hindi News / Education News / UPSC Free Coaching: जामिया यूनिवर्सिटी में UPSC की फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन, 11 जून को होगा एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो