शिक्षा

UPSC ESE Prelims 2025 Schedule: यूपीएससी ने जारी किया इंजीनियरिंग प्रीलिम्स परीक्षा का शेड्यूल, नोट कर लें तारीख

UPSC ESE Prelims 2025 Schedule: यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। जानिए कब होगी परीक्षा-

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 11:04 am

Shambhavi Shivani

UPSC ESE Prelims 2025 Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी ने इस संबंध में नोटिस (UPSC Notice) जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा का आयोजन 8 जून 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। 

कब होगी परीक्षा? (UPSC ESE 2025 Exam Date)

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 8 जून को होगी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पेपर I की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और पेपर II की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। 
यह भी पढ़ें

इस ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए गूगल में पेड इंटर्नशिप करने का मौका, यहां देखें डिटेल्स

 

पेपर I और पेपर II की परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल 

पहली पाली में सभी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग अभिरुचि का पेपर होगा। यह पेपर 200 अंक को होगा। वहीं दूसरी पाली के पेपर में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग से जुड़े सवाल आएंगे। यह पेपर में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ टाइप होंगे और कुल अंक 300 होगा। इस पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UPSC ESE Prelims 2025 Schedule: यूपीएससी ने जारी किया इंजीनियरिंग प्रीलिम्स परीक्षा का शेड्यूल, नोट कर लें तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.