ईशानी आनंद को IPS पद मिला
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कुल 883 अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट की है। 77वीं रैंक तक के जनरल कैटेगरी के किसी अभ्यर्थी ने आईएएस सेवा को प्रेफरेंस दिया है, तो उसे वही मिला है। 79वीं रैंक पाने वाली जनरल कैटेगरी की ईशानी आनंद को आईपीएस मिला है। यूपीएससी ने किसे कौन सी सर्विस अलॉट की जानने के लिए देखें
लिस्ट आदित्य श्रीवास्तव ने किया था टॉप
बता दें, अप्रैल 2024 में यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इसमें प्रथम रैंक के साथ लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था। वहीं दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान ने हासिल किया था और डोनुरु अन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं अब सभी अभ्यर्थियों के लिए सर्विस अलॉट कर दी गई है।