शिक्षा

आखिरी के दो दिनों में इन 5 टिप्स की मदद से करें UPSC CSE की तैयारी, हर हाल में पास कर लेंगे परीक्षा 

UPSC CSE Exam Tips: यूपीएससी की परीक्षा में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। आखिरी के दो दिनों में कैसे परीक्षा की तैयारी करें, जानिए

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 10:46 am

Shambhavi Shivani

UPSC CSE Exam Tips: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा यूपीएससी सीएसई में अब बस कुछ ही दिन रह गया है। परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए कॉल जाएगा। यदि आपने भी परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है या इस संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 

कब कब है परीक्षा? (UPSC CSE Exam) 

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 28 एवं 29 सितंबर 2024 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

स्पेस और ग्रहों में है दिलचस्पी तो इस विषय से कर सकते हैं B Tech, लाखों में होगी कमाई 

कैसे करें तैयारी (Exam Tips)

यूपीएससी की परीक्षा में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की बीच काफी तनाव का मौहाल है। साथ ही ये दुविधा है कि आखिरी के दो दिनों में कैसे परीक्षा की तैयारी करें। अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देने जा रहे हैं, तो ये टिप्स आपके काम आ सकती है- 

प्रमुख विषयों को प्रिफरेंस दें

सभी विषयों को छोड़कर जो प्रमुख विषय हैं, उन पर ध्यान दें। आखिरी के दो दिनों में प्रमुख विषयों पर ध्यान देना जरूरी है। इसके अलावा कुछ नया पढ़ने की कोशिश न करें।

करेंट अफेयर्स का रिवीजन करें 

जैसा कि आप जानते हैं कि यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में बहुत बड़ा रोल करेंट अफेयर्स का होता है। ऐसे में आखिरी के दो दिन करेंट अफेयर्स का रिवीजन करें। नया कुछ पढ़ने से बचें। 
यह भी पढ़ें

10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए यहां निकली भर्ती, 3 अक्टूबर है अंतिम तारीख

अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट पर ध्यान दें

यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE Exam) में ऑप्शनल विषय का बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसे में परीक्षा से पहले इस पर ध्यान देना जरूरी है। आखिरी के दो बचे हैं, आप इसमें ऑप्शनल विषय का रिवीजन कर सकते हैं।

पुराने सालों के प्रश्नपत्र को हल करें (UPSC CSE Mock Test) 

यूपीएससी मेंस की तैयारी को फाइनल रूप देने के लिए मॉक टेस्ट/प्रश्नपत्र से प्रैक्टिस करें। इससे आप अपनी परीक्षा का आकलन कर पाएंगे। आपको अंदाजा लग जाएगा कि आप परीक्षा के लिए कितने प्रतिशत तैयार हैं। 

उत्तर लिखने का अभ्यास करें 

आखिरी के दो दिन में ज्यादा से ज्यादा उत्तर लिखने का अभ्यास करें। खुद को बहुत थकाना भी नहीं है। पर प्रैक्टिस छोड़ देने से परीक्षा के दिन आपकी गति धीमी पड़ सकती है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / आखिरी के दो दिनों में इन 5 टिप्स की मदद से करें UPSC CSE की तैयारी, हर हाल में पास कर लेंगे परीक्षा 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.