Pooja Khedkar controversy : पूजा खेडकर के विवाद बाद लिया गया फैसला
यह फैसला पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के विवाद के बाद लिया गया है। पूजा पर आरोप था कि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांगता कोटे का लाभ उठाकर धोखाधड़ी की और सरकारी सेवा में चयन सुनिश्चित किया। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को नकार दिया है।
UPSC: मिनिस्ट्री ऑफ पर्सोनेल ने की नोटिफिकेशन जारी
मिनिस्ट्री ऑफ पर्सोनेल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान जन्म तिथि, जाति, PwBD (विकलांगता), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), भूतपूर्व सैनिक, शैक्षणिक योग्यता, सेवा वरीयता आदि से जुड़े डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ऐसा न करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
UPSC CSE 2025: इस तारीख को होगी परीक्षा
यूपीएससी ने यह घोषणा की है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। इस साल कुल 979 रिक्तियां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें से 38 रिक्तियां बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी के लिए आरक्षित की गई हैं। इन 38 रिक्तियों में दृष्टिहीनता और कमजोर दृष्टि के लिए 12 रिक्तियां, बधिरता और कम सुनने वालों के लिए 7 रिक्तियां, लोकोमोटर विकलांगता के लिए 10 रिक्तियां, और मल्टीपल डिसएबिलिटी (संयुक्त विकलांगता) के लिए 9 रिक्तियां शामिल है।