यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर Vajirao & Reddy Institute, StudyIQ IAS पर 7-7 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं Edge IAS पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, CCPA के जांच में यह पाया गया कि सफल छात्रों में से ज्यादातर छात्रों ने इन संस्थानों के सिर्फ interview Guidance Programs में दाखिला लिया था। लेकिन इन संस्थानों ने इस बात को छुपाया कि सिर्फ interview के लिए सभी छात्र आये थे, पूरे कोर्स के लिए नहीं।
UPSC: दो संस्थानों पर लगा 7-7 लाख का जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर Vajirao & Reddy Institute, StudyIQ IAS पर 7-7 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं Edge IAS पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, CCPA के जांच में यह पाया गया कि सफल छात्रों में से ज्यादातर छात्रों ने इन संस्थानों के सिर्फ interview Guidance Programs में दाखिला लिया था। लेकिन इन संस्थानों ने इस बात को छुपाया कि सिर्फ interview के लिए सभी छात्र आये थे, पूरे कोर्स के लिए नहीं।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC EXAM: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने पर आयोग का बयान आया सामने, अब परीक्षा कैंसिल…
StudyIQ IAS कोचिंग संस्थान की बात करें तो इस संस्थान ने 60 से अधिक कोर्स का विज्ञापन किया था लेकिन इस संस्थान ने भी इस बात को छुपाया कि उनके यहां से सफल उम्मीदवारों में से ज़्यादातर उम्मीदवार केवल इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम के हिस्सा थे। यह संस्थान अपने “Success Pakka Offer” और “Selection Pakka Offer” जैसे कोर्स के प्रचार को भी प्रमाणित नहीं कर पाया।
UPSC Coaching: StudyIQ IAS ने सच छुपाया
StudyIQ IAS कोचिंग संस्थान की बात करें तो इस संस्थान ने 60 से अधिक कोर्स का विज्ञापन किया था लेकिन इस संस्थान ने भी इस बात को छुपाया कि उनके यहां से सफल उम्मीदवारों में से ज़्यादातर उम्मीदवार केवल इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम के हिस्सा थे। यह संस्थान अपने “Success Pakka Offer” और “Selection Pakka Offer” जैसे कोर्स के प्रचार को भी प्रमाणित नहीं कर पाया।