शिक्षा

UPSC ने जारी किया CDS I का परिणाम, 237 कैंडिडेट्स ने पास की परीक्षा, ऐसे देखें अपना रिजल्ट 

UPSC CDS I Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS- I) अंतिम परिणाम 2024 जारी कर दिया है।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 11:44 am

Shambhavi Shivani

UPSC CDS I Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS- I) अंतिम परिणाम 2024 जारी कर दिया है। परिणाम देर रात 21 अक्टूबर को जारी किया गया। इच्छुक उम्मीदवार रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा में कुल 237 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में कुल 158 उम्मीदवार आईएमए के लिए, 44 उम्मीदवार आईएनए के लिए और 34 उम्मीदवार वायु सेना अकादमी के लिए चुने गए हैं। 

यूपीएससी ने जारी किया नोटिस 

यूपीएससी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा, “सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्या भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 100 है, जिसमें एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (आर्मी विंग) धारकों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियां शामिल हैं। वहीं भारतीय नौसेना अकादमी के लिए रिक्तियों की संख्या 32 है, जिसमें एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (नौसेना विंग) धारकों के लिए 06 रिक्तियां हैं। वायु सेना के लिए भी रिक्तियों की संख्या 32 है, जिसमें एनसीसी के माध्यम से एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (एयरविंग) धारकों के लिए 03 रिक्तियां आरक्षित हैं।” 
यह भी पढ़ें

चक्रवात दाना के कारण हुई बच्चों की छुट्टी, इस राज्य में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

कैसे चेक करें रिजल्ट (UPSC CDS I Result 2024)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर उपलब्ध UPSC CDS I Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें 
  • अब एक पीडीएफ पेज खुलेगा, जहां अपने नाम के साथ रोल नंबर दर्ज करें 
  • अब सबमिट बटन दबाएं 
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UPSC ने जारी किया CDS I का परिणाम, 237 कैंडिडेट्स ने पास की परीक्षा, ऐसे देखें अपना रिजल्ट 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.