शिक्षा

UPPSC: इंतजार हुआ खत्म, आयोग ने आयुर्वेद प्रवक्ता परीक्षा के लिए जारी किया कार्यक्रम

UPPSC: आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 14 जून 2023 को ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया था।

लखनऊJan 04, 2025 / 08:26 pm

Anurag Animesh

UPPSC

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालयों में प्रवक्ता के 12 विषयों के 127 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 14 जून 2023 को ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, स्क्रीनिंग परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

UPPSC: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न


इस परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो प्रश्नपत्र में दो खंड होंगे। खंड (अ) में सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न और खंड (ब) में संबंधित विषय के 120 प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा का कुल 150 नंबर का होगा। परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। स्क्रीनिंग परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य

Anganwadi Recruitment 2025 के लिए भी भर्ती प्रक्रिया है जारी


उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस बार मुरादाबाद, बलिया, कानपुर देहात, बहराइच और अंबेडकर नगर जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। प्रत्येक जिले की आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है, इसलिए उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर जाकर समय से पहले आवेदन कर सकते है।
यह खबर भी पढ़ें:- School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UPPSC: इंतजार हुआ खत्म, आयोग ने आयुर्वेद प्रवक्ता परीक्षा के लिए जारी किया कार्यक्रम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.