शिक्षा

UPCET 2021: यूपीसीईटी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल्स

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की पंजीकरण तिथि को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 20 जून 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। उम्मीदवार अब upcet.nta.nic.in पर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

May 28, 2021 / 08:23 pm

Pratibha Tripathi

UPCET2021

UPCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है। अब ऐसे अभ्यार्थी जिन्होंने अभी तक एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन नही किया है उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है अब वे लोग आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर 20 जून, 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें
-

MPPSC Exam 2020 Postponed: कोरोना के चलते एक बार फिर से स्थगित हुई एमपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, जानें कब होगी परीक्षा

देखें आवेदन करने की तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 जून 2021 शाम 5 बजे तक

ऑनलाइन फीस सबमिट करने के लिए आखिरी तारीख- 20 जून रात 11:50 तक.

करेक्शन विंडो- 21 जून से 30 जून 2021 तक

उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 2021 को देश भर में COVID-19 के तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। वहीं नई तारीख की घोषणा स्थिति के समान्य होने पर की जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 2021 एक प्रवेश परीक्षा है जो शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय लखनऊ, गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय, कानपुर के हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

Hindi News / Education News / UPCET 2021: यूपीसीईटी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.