शिक्षा

UP Scholarship 2024-25 : यूपी सरकार पढ़ाई के लिए दे रही है वित्तीय सहायता, जान लें छात्रवृत्ति के लिए कैसे और कौन कर सकता है आवेदन

UP Scholarship 2024-25 : उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना प्राथमिक, माध्यमिक, और उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत…

लखनऊOct 22, 2024 / 05:29 pm

Anurag Animesh

UP Scholarship 2024-25 : उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे छात्रों की शिक्षा में कोई रुकावट न आ पाएं। यह स्कॉलरशिप योजना प्राथमिक, माध्यमिक, और उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत प्री-मैट्रिक यानी कि 9वीं और 10वीं कक्षा और पोस्ट-मैट्रिक यानी 11वीं और 12वीं और स्नातक स्तर के लिए है। जो भी इच्छुक और योग्य छात्र UP Scholarship 2024-25 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC 2025 : राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, देखें पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

UP Scholarship 2024-25 : कौन कर सकता है आवेदन ?


UP Scholarship 2024-25 इस छात्रवृति योजना के लिए वैसे छात्र जो सामान्य, ओबीसी या अल्पसंख्यक परिवार से हैं और उनकी आय 2 लाख रुपये होनी चाहिए जबकि एससी और एसटी के लिए यह 2.5 लाख रुपये होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने जिस अंतिम परीक्षा में दाखिला लिया है, उसे पास जरूर किया होना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- Assam Teacher Recruitment 2024 : टीजीटी-पीजीटी के हजारों पद पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

UP Scholarship 2024-25 : ऐसे कर सकते हैं आवेदन

छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करते वक्त मांगी गई सभी जरुरी जानकारी भरें।


रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी आईडी लॉगिन कर लें।
अपने आईडी में लॉगिन कर के छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भर दें।


जरुरी दस्तावेज अपलोड कर दें।

सभी जरुरी जानकारी सही रूप से भरकर आवेदन फॉर्म जमा कर दें।

यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

UP Scholarship 2024-25 : इन कागजातों की पड़ेगी जरुरत


इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ कागजातों की जरुरत पड़ेगी। जिनमें फीस रसीद और नामांकन संख्या, आधार कार्ड नंबर, योग्यता परीक्षा की मार्कशीट, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे कई दस्तावेजों की जरुरत होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE में नंबर कम, फिर भी इन टॉप कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UP Scholarship 2024-25 : यूपी सरकार पढ़ाई के लिए दे रही है वित्तीय सहायता, जान लें छात्रवृत्ति के लिए कैसे और कौन कर सकता है आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.