60 हजार पदों के लिए 34 लाख कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन
पुलिस कांस्टेबल के कुल 60 हजार 244 पदों पर भर्तियां के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे, जिसमें से 34 लाख 60 हजार कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं पास कैंडिडेट्स की संख्या 1 लाख 74 हजार 316 है। यह भी पढ़ें
CBSE के बाद अब इस बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का Time Table, इस तारीख से शुरू है परीक्षा
यहां देखें कटऑफ (UP Police Constable Bharti Exam Cutt Off)
रिजल्ट जारी होने के बाद अब कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें।क्या सभी पास हुए कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी?
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की भर्तियों से दोगुना संख्या पासिंग कैंडिडेट्स की है। भर्ती सिर्फ 60 हजार 244 पदों पर निकाली गई थी। लेकिन पास होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 1 लाख 74 हजार 316 है। अब सवाल ये बनता है कि क्या पास हुए सभी कैंडिडेट्स को नौकरी मिलेगी? दरअसल, अभी सिर्फ यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आया है। इसके बाद भी सेलेक्शन तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को कई स्टेप से गुजरना होगा, जिसमें फिजिकल टेस्ट, मेडिकल चेकअप, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है।फिजिकल टेस्ट में भी होती है छंटनी
फिजिकल टेस्ट और मेडिकल चेकअप के दौरान कैंडिडेट्स की फिटनेस और नौकरी से संबंधित उनकी शरीरिक पात्रता देखी जाती है। इसमें कैंडिडेट्स की लंबाई और सीने की चौड़ाई का माप लिया जाता है। यदि निर्धारित योग्यता के साथ कैंडिडेट्स की चौड़ाई या लंबाई मेल नहीं खाती है तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है। साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा में दौड़ भी लगानी पड़ती है। फिजिकल फिटनेस के निर्धारित पात्रता जानने के लिए यहां क्लिक करें। यह भी पढ़ें- कहीं प्रदूषण तो कहीं भारी बारिश, मौसम ने इन राज्यों के स्कूलों में लगाया ताला