शिक्षा

UP PCS 2024 Postponed : टल गई UPPSC PCS परीक्षा, अब इस महीने में हो सकता है एग्जाम

UP PCS 2024 Postponed : आयोग ने एक नोटिस करते हुए इस बात को रखा है कि UPPSC PCS की परीक्षा जो 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी, उसे फिलहाल स्थगित…

लखनऊOct 16, 2024 / 08:12 pm

Anurag Animesh

UP PCS Exam Postponed 2024 : UPPSC PCS की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरुरी खबर सामने आ रही है। इसी महीने अक्टूबर में होने वाली UPPSC PCS की परीक्षा अब टल गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए इस बात की घोषणा की है। UPPSC PCS की परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी।
यह खबर भी पढ़ें :- “एक Resignation Letter ऐसा भी”, कर्मचारी ने कहा कि अभी तो जा रहा हूं, लेकिन वापस आऊंगा, क्योंकि…

UP PCS 2024 Postponed : इस महीने हो सकती है परीक्षा


आयोग ने एक नोटिस करते हुए इस बात को रखा है कि UPPSC PCS की परीक्षा जो 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही नोटिस में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि यह परीक्षा अब दिसंबर महीने में आयोजित की जा सकती है। दिसंबर महीने में परीक्षा कब होगी इस बात की घोषणा आयोग जल्द ही करेगा। UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर uppsc.up.gov.in इस नोटिस को देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें :- Jobs In Jammu And Kashmir 2024 : नौकरी और कश्मीर की वादियां, दोनों के मजे एक साथ, जल्दी ऐसे कर दें आवेदन

UP PCS 2024 Postponed : छात्रों को मिलेगा तैयारी के लिए और समय


UPPSC PCS की प्रारंभिक परीक्षा में दो Compulsory Paper होंगे। ये दोनों Compulsory Paper ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। दोनों पेपर के अंकों की बात करें तो 200-200 अंकों के दोनों पेपर होंगे। साथ ही दोनों पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा टलने की खबर तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूर बहुत अच्छी खबर नहीं है। लेकिन और समय मिल जाने से छात्रों को अपनी तैयारी करने के लिए और अधिक समय मिल जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UP PCS 2024 Postponed : टल गई UPPSC PCS परीक्षा, अब इस महीने में हो सकता है एग्जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.