scriptUP Board Result 2020 : टॉपर्स के नाम पर रखा जाएगा सड़कों का नाम | UP Board Result 2020 : State govt to name roads after toppers | Patrika News
शिक्षा

UP Board Result 2020 : टॉपर्स के नाम पर रखा जाएगा सड़कों का नाम

UP Board Result 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) (UPMSP) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा टॉप की है, जबकि अनुराम मलिक ने 97 प्रतिशत के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान पाया है।

Jun 27, 2020 / 04:57 pm

जमील खान

results news in hindi

बोर्ड परिणाम

UP Board Result 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) (UPMSP) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा टॉप की है, जबकि अनुराम मलिक ने 97 प्रतिशत के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान पाया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2020) की घोषणा करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 दिनों के अंदर करीब 2 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 (UP Board exam 2020) से जुड़े अधिकारियों को मूल्यांकन का काम समय से पूरा करने पर मुबारक बाद दी।

UP Board Result 2020 : टॉपर्स के नाम पर रखा जाएगा सड़कों का नाम
इसके अलावा, यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य में 20 टॉपर्स के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जाएगा। साथ ही, यूपी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के शीर्ष तीन रैंक धारकों को लैपटॉप और नकद पुरस्कार मिलेगा।

Hindi News / Education News / UP Board Result 2020 : टॉपर्स के नाम पर रखा जाएगा सड़कों का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो