इतनी ली गई थी परीक्षा फीस
बोर्ड की ओर से छात्रों से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 501 रुपए और 12वीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से 601 रुपए परीक्षा फीस ली गई थी। जानकारी के अनुसार बोर्ड सचिव डीके शुक्ला के मुताबिक बोर्ड परीक्षा फीस का उपयोग परीक्षार्थियों प्रमाण पत्र बनाने में किया जाएगा।
8 राज्यों में रद्द की जा चुकी है 12वीं बोर्ड परीक्षा
गौरतलब है कि अभी हाल ही में केन्द्रसरकार की ओर से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को कैसिंल करने का फैसला लिया गया है जिसके बाद से अभी तक 8 राज्यों ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इन राज्यों में कोरोना के कारण पहले 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर देकर पास किया जाएगा। गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में अब तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द किया जा चुका है।