bell-icon-header
शिक्षा

UP Board के छात्रों को मिला एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

UP Board 10th-12th Registration Date Extended: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी है।

नई दिल्लीSep 15, 2024 / 02:43 pm

Shambhavi Shivani

UP Board 10th-12th Registration Date Extended: शैक्षणिक सत्र 2024-25 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए लगभग सभी बोर्ड्स तैयारियों में जुट गई है। सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है। वहीं कई स्टेट बोर्डस ने भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी है।

लेट फीस के साथ इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन (UP Board Registration)

जारी नोटिस के अनुसार, अब 25 सितंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। लेकिन फीस भरने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। इस तारीख के बाद कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं। लेट फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है upmsp.edu.in
यह भी पढ़ें

बिहार जन्मभूमि तो यूपी कर्मभूमि, 4 बार मिल चुका है वीरता पुरस्कार, कुछ ऐसी कहानी है इस राज्य के ‘सिंघम’ की 

जानें आगे की प्रक्रिया 

25 सितंबर के बाद स्कूल हेड सभी कैंडिडेट्स वैरिफाई करेंगे। वैरिफिकेशन का काम 26 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा। यदि कहीं किसी प्रकार की गलती मिलती है तो उसमें सुधार करना होगा। सुधार करने के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UP Board के छात्रों को मिला एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.